IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इस मैच में दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी. बारबाडोस की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं. अब इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भारतीय बॉलिंग को लेकर अपनी बात रखी है. मांजरेकर का मानना है कि इस मैच में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल तो अपने चार ओवर फेंकेंगे, लेकिन रवींद्र जडेजा के ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता.
मांजरेकर को जडेजा पर भरोसा नहीं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय ओपनर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी पर एक खास मैसेज दिया है. संजय मांजरेकर का मानना है कि फाइनल की फाइट में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल तो अपने चार ओवर फेंक लेंगे. लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के ऊपर आप भरोसा नहीं कर सकते. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि,
ये भी पढ़ें :-