स्कॉटलैंड ने ओमान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. टूर्नामेंट के 20वें मैच में स्कॉटलैंड ने सात विकेट से ओमान को हराया. स्कॉटलैंड ने 41 गेंद पहले ही 151 रन का टारगेट हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी में कुल पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वो सुपर 8 में एंट्री करने के काफी करीब है. उसे अब एक मैच और खेलना है.
स्कॉटलैंड के बाद इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर चार अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम है. वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है. दो मैचों में उसके पास सिर्फ एक ही पॉइंट है. उसे अब सिर्फ दो ही मैच खेलने हैं. यानी दोनों मैच जीतकर भी उसके कुल पांच ही पॉइंट होंगे. यानी स्कॉटलैंड ने उनका काम मुश्किल कर दिया. स्कॉटलैंड को अपना आखिरी ग्रुप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. जिसे जीतकर वो सुपर 8 में एंट्री करना चाहेगी. अगर वो मुकाबला गंवा भी देती है तो उसे नामीबिया के मैचों के रिजल्ट के भरोसे रहना पड़ेगा, जो दो मैचों में दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और उसके पास ज्यादा से ज्यादा कुल छह अंक हासिल करने का मौका है.
मैकमुलेन की तूफानी बैटिंग
स्कॉटलैंड और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने सात विकेट पर 150 रन बनाए. ओमान के लिए सबसे ज्यादा 54 रन प्रतीक आठवले ने बनाए. उनके अलावा अयान खान ने नॉटआउट 41 रन बनाए. 151 रन के जवाब में उतरी स्कॉटलैंड ने 13.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 31 गेंदों पर सबसे ज्यादा नॉटआउट 61 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुने ने 20 गेंदों में 41 रन ठोके. स्कॉटलैंड की तीन मैचों में ये लगातार दूसरी जीत है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला उसका ओपनिंग मैच बारिश के कारण धुल गया था.
ये भी पढ़ें :-