भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर उसका ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में रोहित शर्मा की सेना ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया. इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-1 हो गया है. पाकिस्तान को एक जीत साल 2021 में मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर सातवीं जीत हासिल करके रोहित शर्मा की टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा कमाल कर दिया.
भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टाई में जीत समेत टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम कर लिया है. भारत की पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप में सातवीं जीत है. जिसमें एक मुकाबला साल 2007 में उसने बॉलआउट में जीता था.
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को छह बार हराया. वहीं श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को भी छह बार मात दी.
भारत ने रचा इतिहास
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में 20 ओवर में पाकिस्तानी टीम सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये भारत का सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे छोटा टारगेट भी है. इससे पहले साल 2016 में हरारे में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 139 रन का टारगेट डिफेंड किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने सफलतापूर्वक सबसे छोटे टारगेट का बचाव किया. इस मामले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साल 2014 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का टारगेट ही डिफेंड किया था.
ये भी पढ़ें :-