SL vs NED: श्रीलंका ने 2007 के बाद T20 World Cup में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ ली टूर्नामेंट से विदाई, नेदरलैंड्स को 83 रन से हराया

SL vs NED: श्रीलंका ने 2007 के बाद T20 World Cup में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ ली टूर्नामेंट से विदाई, नेदरलैंड्स को 83 रन से हराया
नेदरलैंड्स के पॉल वैन मीकरेन को आउट का इशारा करते अंपायर. मीकरेन के विकेट के साथ ही नेदरलैंड्स की टीम ऑलआउट हो गई.

Story Highlights:

SL vs NED: श्रीलंका ने नेदरलैंड्स को 83 रन से हराया

SL vs NED: टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में श्रीलंका की दूसरी बड़ी जीत

श्रीलंका ने नेदरलैंड्स पर 83 रन से धमाकेदार जीत हासिल करके टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से विदाई ली. श्रीलंका और नेदरलैंड्स के बीच ग्रुप डी का आखिरी मुकाबला खेला गया था, जहां श्रीलंका ने बाजी मार ली. श्रीलंका की टीम पहले ही सुपर 8 की रेस से  बाहर हो गई थी. वहीं नेदरलैंड्स की एक उम्‍मीद बची थी, जो मुकाबले के दौरान खत्‍म हो गई. इस मुकाबले से पहले बांग्‍लादेश और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां बांग्‍लादेश ने 21 रन से जीत हासिल करके सुपर 8 में एंट्री की. 

अगर बांग्‍लादेश अपना मुकाबला गंवा देती तो नेदरलैंड्स को अपना मुकाबला काफी बड़े अंतर से जीतना होता, मगर दोनों ही फैसले नेदरलैंड्स के पक्ष में नहीं रहे. नेदरलैंड्स का वर्ल्‍ड कप अभियान हार के साथ खत्‍म हुआ. श्रीलंका की 2007 के बाद रनों के लिहाज से टी20 वर्ल्‍ड कप में ये सबसे बड़ी जीत है. 2007 में जोहानिसबर्ग में केन्‍या के खिलाफ श्रीलंका ने 172 रन से मुकाबला जीता था.

मेंडिस और असलंका का कमाल


मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 29 गेंदों पर 46 रन और चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं एंजेलो मैथ्‍यूज 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्‍तान वानिंदु हसरंगा की छह गेंदों पर 20 रन की तूफानी पारी खेली. 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: सुपर 8 की आठ टीमें तय, 7 दिनों में खेले जाएंगे 12 हाईवोल्‍टेज मैच, जानें कब किससे होगा मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल

BAN vs NEP: 4 ओवर, 7 रन और चार विकेट, तंजीम हसन साकिब के दम पर बांग्‍लादेश ने सुपर 8 में बनाई जगह, नेपाल को 21 रन से हराया

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने तोड़ा एमएस धोनी का कप्‍तानी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, महज 17 पारियों में भारतीय दिग्‍गज को छोड़ा पीछे