साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी. इससे साउथ अफ्रीका की टीम को वेस्टइंडीज के कंडीशन के बारे में जानने का मौका मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखने के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने इस दौरे का ऐलान किया है. बोर्ड ने साल 2024 के लिए होम शेड्यूल का ऐलान किया है.
खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर दो बार जाएगी. इसमें एक बार टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम अगस्त में 2 टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के अलावा, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इंग्लैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. जबकि बांग्लादेश की टीम सभी तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा कि हम काफी खुश हैं इस सीरीज को लेकर. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलना टीम के लिए शानदार साबित होगा. हम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हमने अपने नेशनल स्टेडियम में भी कई सारे बदलाव किए हैं. इसमें ग्रेनाडा और विंडसर पार्क भी है. लेकिन इस साल इन मैदानों पर इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाएंगे. ऐसे में हम साल 2025 में फिर वापसी करेंगे. हमें टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. तीसरा वर्ल्ड कप टाइटल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
मिल चुकी है आंतकवादी हमले की धमकी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज को आतंकवादी हमले की धमकी मिल चुकी है. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि वो पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं. ये धमकी नॉर्थ पाकिस्तान से मिली थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी.
ये भी पढ़ें: