सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान चोटिल! थ्रोडाउन में हाथ पर लगी चोट, चिंता में डूबे राहुल द्रविड़

सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान चोटिल! थ्रोडाउन में हाथ पर लगी चोट, चिंता में डूबे राहुल द्रविड़
सूर्यकुमार यादव को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी.

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव को प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन से हाथ पर चोट लगी.

सूर्यकुमार यादव को चोट लगने के बाद फिजियो की मदद लेनी पड़ी.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने मुकाबलों के लिए बारबडोस पहुंच चुकी है. उसका पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ है. इससे पहले 17 जून को टीम इंडिया की ऑप्शनल ट्रेनिंग थी. इसमें सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए. थ्रोडाउन का सामना करते हुए गेंद उनके हाथ पर लगी. इससे वे दर्द में दिखाई दिए और उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि भारतीय खेमे के लिए अच्छी बात यह रही कि सूर्या की चोट गंभीर नहीं रही. वे पेनकिलर स्प्रे के बाद फिर से बैटिंग प्रैक्टिस में जुट गए. हालांकि जब उन्हें बॉल लगी तब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चिंता में पड़ गए थे. वे तब सूर्या के पास खड़े रहे और बात करते देखे गए.

भारतीय टीम की 17 जून को ऑप्शनल ट्रेनिंग थी लेकिन इसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए. इस दौरान खिलाड़ियों ने थ्रोडाउन के साथ ही मुख्य गेंदबाजों का भी सामना किया. राहुल द्रविड़ समेत बाकी कोचिंग स्टाफ ने भी थ्रोडाउन कर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया. इस दौरान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने सबसे लंबी और गंभीर प्रैक्टिस की. कोहली और जडेजा दोनों ग्रुप स्टेज के मैचों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे. ऐसे में दोनों सुपर-8 के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. वहीं कुलदीप को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन कैरेबियाई पिचों पर उन्हें मौका मिलना तय लग रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें

'भारतीय' खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में मचाई तबाही, 27 गेंद में ठोका शतक, उड़ाए 18 छक्के, जमकर बरसे रिकॉर्ड
T20 World Cup के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 8 साल से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका
भारतीय टीम के कोच की पद से छुट्टी, FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में नाकामी की मिली सजा