पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कहा कि पूरी टीम जो भी मैच खेल रही है उसे उसी मैच पर फोकस करना चाहिए न कि आगे की सोचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेन इन ब्लू को विश्व कप ट्रॉफी के बारे में नहीं सोचना चाहिए और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और उन्हें दुनिया के सभी फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर 8 मुकाबले में तीन विकेट चटकाए और अपने चार ओवर के कोटे में महज सात रन दिए थे.
बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं
उस मैच में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव ने ली थी जिसके बाद अर्शदीप सिंह और बुमराह ने पावरप्ले में गेंदबाजी की शुरुआत की और जसप्रीत ने दूसरे ओवर में ही रहमानुल्लाह गुरबाज का अहम विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. शास्त्री ने बुमराह के बल्लेबाज की मानसिकता को समझने की क्षमता की तारीफ की और यही बात उन्हें दुनिया भर के बाकी गेंदबाजों से अलग करती है.
आईसीसी के जरिए शेयर किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने कहा कि, "बुमराह सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज है क्योंकि विकेट लेने के लिए परिस्थितियों को समझने और पिचों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उसके पास वेरिएशन है. उसे पहली बार (अफगानिस्तान के खिलाफ) नई गेंद मिली क्योंकि मोहम्मद सिराज नहीं खेल रहे थे और उसने तुरंत दूसरी गेंद पर गुरबाज को आउट करने के लिए धीमी गेंद डाली. यह दर्शाता है कि वह बहुत तेजी से सोचता है और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेता है."
भारत को सिर्फ अभी वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए
भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि वे एक समय में एक मैच के बारे में ही सोचे जब तक कि वे फाइनल में न पहुंच जाएं. उन्होंने कहा, "उस ट्रॉफी के बारे में मत सोचो, एक बार में एक मैच खेलो निडर क्रिकेट खेलो. अगर तुम फाइनल में पहुंचते हो तो जो कुछ भी वहां होता है, वहीं होता है.." रोहित शर्मा और उनकी टीम 22 जून को बांग्लादेश से सुपर 8 के अपने अंतिम मैच में भिड़ेगी, उसके बाद 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें :-