पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो गया है. बीते दिन ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान किसा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है और इनमें से पाकिस्तान ने सबसे आखिर में टीम का ऐलान किया. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम ऐलान में देरी की वजह का खुलासा किया. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि पाकिस्तान की टीम आखिरी क्यों लेट हुई. उन्होंने कहा-
फखर जमां का कहना है कि टीम गेरी कर्स्टन, अजहर महमूद और बाबर आजम ने टीम बनाई है.
बासित अली का कहना है कि फखर जमां ने ये भी बता दिया है कि पावर किसके पास होती है. उन्होंने कहा-
याद हैं ना मैंने क्या था. बाबर आजम एक तरफ, बाकी सेलेक्टर्स एक तरफ. पाकिस्तान की टीम के साथ यूसुफ और वहाब रियाज दो सेलेक्टर्स दौरे पर है. बाकी दो सेलेक्टर्स से सलाह या बातचीत भी नहीं हुई. इनमें से एक ने तो चेयरमैन को फोन भी किया.
अजहर के पसंदीदा हसन अली
बासित अली का कहना है कि हसन बाबर आजम नहीं, बल्कि अजहर के पसंदीदा है और उनकी वजह से ही हसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. उनका कहना है कि पसंद ना पसंद पर टीम नहीं बनती है. पाकिस्तान की टीम इस वक्त चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लेंड दौरे पर है. जहां दोनों के बीच पहला टी20 बारिश के कारण धुल गया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम छह जून को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.
ये भी पढ़ें :-