T20 World Cup commentators का ऐलान, दिग्गजों को मिला मौका, दिनेश कार्तिक समेत चार भारतीय शामिल

T20 World Cup commentators का ऐलान, दिग्गजों को मिला मौका, दिनेश कार्तिक समेत चार भारतीय शामिल
दिनेश कार्तिक (बीच में) WTC Final में कमेंट्री कर चुके हैं.

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली बार अमेरिका के जेम्स ओब्रायन भी कमेंट्री करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. इसमें दुनियाभर के 41 दिग्गजों को शामिल किया गया है. आईपीएल से हाल ही संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक भी इसमें कमेंट्री करते हुए दिखेंगे. उनके साथ भारत से सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले और रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में जून में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने कई दिग्गजों को शामिल किया है. इनमें रवि शास्त्री, इयान स्मिथ, नासिर हुसैन, मेल जोंस, हर्षा भोगले और इयान बिशप जैसे महारथी शामिल हैं. इन धुरंधरों का साथ देने के लिए वर्तमान क्रिकेट के बड़े नाम भी साथ रहेंगे. इनमें दिनेश कार्तिक, इबोनी रेनफॉर्ड-ब्रेंट, सेम्युअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच और लिसा स्थालेकर जैसे नाम शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में 50 ओवर वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, ऑएन मॉर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी शामिल हैं. अमेरिकन कमेंटेटर जेम्स ओब्रायन (जॉमबॉय) पहली बार वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे हैं. कमेंट्री पैनल में पाकिस्तान से दो नाम- अकरम और वकार यूनुस के हैं. श्रीलंका से रसेल आर्नल्ड तो बांग्लादेश से अतहर अली खान शामिल किए गए हैं. कैरेबियाई प्रतिनिधित्व इयान बिशप, डेरेन गंगा, सैम्युअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट के पास रहेगा. 

कमेंट्री पैनल में 7 महिला कमेंटेटर्स

 

 

2 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

 

टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा जिसमें अमेरिका और कनाडा की टक्कर होगी. पहले दिन वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यूगिनी का मुकाबला भी है. भारत का पहला मैच आयरलैंड के साथ है जो 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमेरिका में भी खेले जाएंगे. इसके जरिए आईसीसी की कोशिश है कि अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया जाए.

 

T20 World Cup 2024 के कमेंटेटर्स

 

रवि शास्त्री, इयान बिशप, कार्लोस ब्रेथवेट, रिकी पोंटिंग, डेल स्टेन, ऑएन मॉर्गन, नासिर हुसैन, मैथ्यू हेडन, नटाली जर्मानोस, दिनेश कार्तिक, मेल जोन्स, माइकल आथर्टन, ग्रीम स्मिथ, इबोनी रेनफॉर्ड-ब्रेंट, शॉन पोलक, एरॉन फिंच, वकार यूनुस, डैनी मॉरिसन, साइमन डुल, स्टीव स्मिथ, जॉमबॉय, नियाल ओब्रायन, हर्षा भोगले, एलिसन मिचेल, रसेल आर्नल्ड, अतहर अली खान, लिसा स्थालेकर, सेम्युअल बद्री, इयान स्मिथ, वसीम अकरम, ब्रायन मर्गाट्रॉयड, सुनील गावस्कर, केटी मार्टिन, रमीज राजा, केस नायडू, पॉमी म्बांग्वा, टॉम मूडी, माइक हेजमैन, एलन विलकिंस, डेरेन गंगा, इयान वार्ड.

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे शाहिद अफरीदी, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी
RR vs SRH, IPL 2024: रियान पराग IPL का सबसे बड़ा ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब, दूसरे क्‍वालिफायर में रच सकते हैं इतिहास
USA vs BAN : T20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका से सीरीज हार पर शाकिब अल हसन ने क्यों लिया पाकिस्तान का नाम? कहा - ऐसी टीमें जब हार...