दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर्स इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं. आईपीएल में प्लेयर्स अपनी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी पुख्ता करने में जुटे हुए हैं. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किन प्लेयर्स को मौका मिलेगा, इस पर भी चर्चा शुरू होने लगी है. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के अनुसार टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या की जगह नहीं बनती. इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को भी जगह नहीं दी है.
हरभजन ने पंड्या, श्रेयस अय्यर और सिराज के बजाय शिवम दुबे, संजू सैमसन और आवेश खान पर भरोसा जताया. ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी उनकी पहली पसंद है. जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया. सैमसन और ऋषभ पंत को उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है. जबकि दुबे और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर उनकी पहली पसंद हैं.
हरभजन के स्क्वॉड से कई बड़े नाम गायब
हरभजन ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को सौंपी, जबकि तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, आवेश, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को चुना. उन्हाेंने अपने स्क्वॉड में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी, जिसमें पंड्या और सिराज के अलावा शुभमन गिल भी हैं. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही चयनकर्ता टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह की चुनी टीम इंडिया-
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव
ये भी पढ़ें :-