T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स
भारत का सुपर 8 में अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच कंफर्म

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: भारत का अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ मैच तय

T20 World Cup 2024: बांग्‍लादेश से भी हो सकता है सुपर 8 में सामना

रोहित शर्मा की टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में पहले ही पहुंच गई है. सुपर 8 के उसके दो मैच तय हो गए है. 18 जून तक वर्ल्‍ड कप के ग्रुप मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 19 से 25 जून के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. 27 जून को वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल और 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका, ऑस्‍ट्रेलिया, भारत, वेस्‍टइंडीज और अफगानिस्‍तान पांच टीम सुपर 8 में पहुंच गई है और बाकी तीन स्‍पॉट के लिए ग्रुप स्‍टेज में घमासान मचा हुआ है. अफगानिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को वर्ल्‍ड कप से बाहर कर सुपर 8 में उसकी सीड पर कब्‍जा जमाया. इसी के साथ भारत के सुपर 8 के दो मुकाबले कंफर्म हो गए हैं, जबकि एक संभावित टीम नजर आने लगी है.

टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही कुल 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 8 स्‍टेज के लिए क्‍वालिफाई करेगी. जहां उन्‍हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा. आईसीसी ने सुपर 8 में पहले ही टीमों की सीड तय कर दी थी. हालांकि इन 8 सीड टीमों में से अगर कोई टीम सुपर 8 में नहीं पहुंच पाती है तो क्‍वालिफाई करने वाली अनसीड टीम उसकी जगह ले लेगी.

Group 1: भारत (A1), ऑस्‍ट्रेलिया (B2), न्‍यूजीलैंड (C1), श्रीलंका (D2)
Group 2: पाकिस्‍तान (A2), इंग्‍लैंड (B1), वेस्‍टइंडीज (C2), साउथ अफ्रीका (D1)

ग्रुप एक में न्‍यूजीलैंड की टीम सुपर 8 में क्‍वालिफाई नहीं कर पाई. ऐसे में उस ग्रुप की अनसीडेड टीम अफगानिस्‍तान C1 के रूप में सुपर 8 में खेलेगी. वहीं श्रीलंका की टीम भी सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है और ग्रुप डी से कोई अन्‍य टीम उसकी जगह लेगी. भारत के दो सुपर 8 मैच कंफर्म हो गए हैं. टीम इंडिया बारबाडोस में अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने सुपर 8 अभियान का आगाज करेगी. भारत का एक मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से भी होगा. जबकि सुपर 8 में बचे हुए एक मैच में भारत का सामना ग्रुप D की टीम से होगा. 

 

सुपर 8 के शेड्यूल के अनुसार भारत को D2 सीड की टीम के खिलाफ था. ये सीड श्रीलंका की थी, जो वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है. ऐसे में उस ग्रुप की दूसरी टीम उसी सीड खेलेगी. अभी की स्थिति के अनुसार ग्रुप डी से बांग्‍लादेश सुपर 8 में एंट्री करने के करीब है.  श्रीलंका और नेदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद वो मजबूत स्थिति में है.

 

भारत का सुपर 8 शेड्यूल
 

तारीख टीमवेन्‍यू 
20 जूनअफगानिस्‍तान (C1) बारबाडोस
22 जूनD2 (श्रीलंका बाहर हो चुकी है, बांग्‍लादेश की टीम उसकी सीड ले सकती है)एंटीगा
24 जून ऑस्‍ट्रेलिया (B2)सेंट लूसिया

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान आज रात 10 बजे हो जाएगा बाहर? जानिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए कौन लेकर आ रहा कयामत

AFG vs PNG: अफगानिस्‍तान ने पापुआ न्‍यू गिनी को हराकर सुपर 8 में की एंट्री, न्‍यूजीलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर