T20 World Cup 2024: सुबह पांच बजे से लेकर रात के 12:30 तक इन 6 टाइम में खेले जाएंगे लीग स्टेज के मुकाबले, जानें हर मैच की पूरी जानकारी

T20 World Cup 2024: सुबह पांच बजे से लेकर रात के 12:30 तक इन 6 टाइम में खेले जाएंगे लीग स्टेज के मुकाबले, जानें हर मैच की पूरी जानकारी
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 40 लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे

T20 World Cup 2024: इन मुकाबलों की शुरुआत रात 12:30 बजे से होगी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज के 6 अलग अलग जगहों पर खेली जानी है. टी20 वर्ल्ड कप का ये 9वां एडिशन है जिसकी शुरुआत 1 जून से हो रही है और जो 29 जून तक होगी. वहीं बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ है. 20 ओवर वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हैं और पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतनी सारी टीमें हिस्सा ले रही हैं. 20 टीमों के बीच कौन चैंपियन बनेगा वो तो उसका खेल ही बताएगा.

 

20 टीमों में से 10 टीमें अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी. इसके अलावा 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में होंगे. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर मुकाबला न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम यानी की नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है और पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच है. लेकिन इस बीच जिस एक चीज ने भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा कंफ्यूज किया है वो है मैच की टाइमिंग्स. मैच का समय बेहद अजीब है. लेकिन इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए ग्रुप स्टेज के अलग अलग मुकाबले और उनकी टाइमिंग्स लेकर आए हैं. ग्रुप स्टेज में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत रात के 12:30 बजे लेकर सुबह के 5, 6, रात के 8, रात के 9 और रात के 10:30 बजे तक होंगे.

 

ग्रुप स्टेज के मुकाबले और उनकी टाइमिंग्स

 

सुबह 5 बजे


6 जून: पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, प्रोविडेंस
8 जून: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस
12 जून: नेपाल बनाम श्रीलंका, लॉडरहिल
15 जून: नेपाल बनाम दक्षिण अफ्रीका, किंग्सटाउन
17 जून: बांग्लादेश बनाम नेपाल, किंग्सटाउन

 

सुबह 6 बजे


2 जून: यूएसए बनाम कनाडा, डलास
3 जून: नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन
4 जून: अफगानिस्तान बनाम युगांडा, प्रोविडेंस
6 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन
8 जून: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, डलास
9 जून: वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, प्रोविडेंस
12 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड
13 जून: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, तारूबा
14 जून: अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, तारूबा
15 जून: न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, तारूबा
16 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, ग्रोस आइलेट
17 जून: नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, ग्रोस आइलेट
18 जून: वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट

 

12:30 AM


7 जून: नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, ब्रिजटाउन
14 जून: इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड

 

रात के 8 बजे


2 जून: वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, प्रोविडेंस
3 जून: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
4 जून: इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ब्रिजटाउन
5 जून; भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
7 जून: कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
8 जून: नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
10 जून: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
11 जून: कनाडा बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून: यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
13 जून: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड, किंग्सटाउन
14 जून: यूएसए बनाम आयरलैंड, लॉडरहिल
15 जून: कनाडा बनाम भारत, लॉडरहिल
16 जून: आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, लॉडरहिल
17 जून: न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, तारोबा

 

रात 9 बजे


4 जून: नीदरलैंड बनाम नेपाल, डलास
6 जून: यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

 

रात 10:30 बजे


8 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन
9 जून: ओमान बनाम स्कॉटलैंड, नॉर्थ साउंड
15 जून: इंग्लैंड बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : 'हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में करेंगे धमाका लेकिन...', इरफान पठान ने बताई भारत के उपकप्तान की समस्या और दिया सफलता का मंत्र

T20 World Cup 2024 : 'मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा बनना है', टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कही अपने दिल की बात

T20 WC : 'पाकिस्तान टीम का सत्यानाश...', इंग्लैंड से हार पर भड़के पूर्व PCB चेयरमैन रमीज राजा, बाबर आजम की सेना को जमकर कोसा