रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू कर दिया है. अगले एक महीने टीम इंडिया का सिर्फ एक ही टारगेट है और वो है भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाना. अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के इरादे से टीम इंडिया न्यूयॉर्क पहुंच गई है. हालांकि पूरी टीम अभी न्यूयॉर्क नहीं पहुंची है.
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल दूसरे बैच में रवाना होंगे. जबकि 25 मई को पहले बैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा समेत 11 प्लेयर्स ने उड़ान भरी थी, जिन्होंने बीते दिन अमेरिका की जमीं पर कदख रखा. मुंबई से करीब 13000 किमी दूर न्यूयॉर्क पहुंचते ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहला मैच
भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले टीम एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप खेलेगी. वार्म मैच से पहले बाकी के प्लेयर्स भी टीम से जुड़ जाएंगे. दरअसल सैमसन, जायसवाल और चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जो दूसरे क्वालिफायर में खेली. वहीं रिंकू सिंह चैंपियन बनने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. आईपीएल की वजह से ये खिलाड़ी दूसरे बैच में न्यूयॉर्क पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-
गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच! IPL 2024 Final के बाद जय शाह से हुई मुलाकात, जानिए क्या है अंदर की खबर