T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी
शुभमन गिल (बाएं) और संजू सैमसन (दाएं)

Highlights:

T20 World Cup 2024: भारतीय वर्ल्‍ड कप टीम के चयन के लिए अहमदाबाद में मीटिंग

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन और शुभमन गिल के चयन पर चर्चा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है. हर कोई स्‍क्‍वॉड का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अजीत अगरकर की सीनियर सेलेक्‍शन कमिटी मंगलवार को भारतीय टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड चुनने के लिए अहमदाबाद में इकट्ठा होगी. जिसमें ज्‍यादातर चर्चा संजू सैमसन और शुभमन गिल को शामिल किए जाने पर होने वाली है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार सैमसन और गिल के सेलेक्‍शन पर माथापच्‍ची होने वाली है, मगर दोनों ही वर्ल्‍ड कप से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट निचले क्रम का विकेटकीपर चाहता है, क्‍योंकि उनके पास शानदार टॉप ऑर्डर है. 


इसका मतलब है कि ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा की लॉटरी लग सकती है. दोनों के नाम पर चर्चा हो सकती है. जबकि इसी के साथ केएल राहुल के भी बाहर होने की संभावना है. ये देखना दिलचस्‍प होगा कि मंगलवार को चयन समिति जब कप्‍तान और कोच के साथ मीटिंग करेगी तो क्‍या उनका मन बदल पाता है और क्‍या वो गिल और सैमसन में से किसी एक को लाने का रास्‍ता निकाल पाते हैं.

 

वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे रोहित


अगरकर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच पिछले शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से मुलाकात की थी और रोहित लखनऊ से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए सेलेक्‍शन मीटिंग से जुड़ेंगे. रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने पहले ही टी20 वर्ल्‍ड कप में अपनी जरूरतों के बारे में चयन समिति को बता दिया है और पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप की तरह इस बार कोई हैरानीभरा चयन होने की संभावना नहीं है.

 

राहुल और सैमसन के लिए क्‍यों मुश्किल है राह 

मीटिंग में चयनकर्ता कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. विकेटकीपिंग स्‍लॉट की बात करें तो सड़क हादसे के करीब 15 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत का स्‍थान पक्‍का है. दूसरे स्‍लॉट के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच टक्‍कर मानी जा रही थी, मगर इस आईपीएल में राहुल खुद को साबित नहीं कर पाए और टॉप चार पोजीशन पर रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का चयन तय माना जा रहा  हैं. ऐसे में मैनेजमेंट किसी टॉप ऑर्डर प्‍लेयर को नहीं चुनना चाहती और यही वजह है कि आखिर क्‍यों सैमसन के चयन पर चर्चा चल रही है. वो राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं.  

 

गिल के चयन पर क्‍यों लटकी तलवार?


वहीं गिल की बात करें तो उनके 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में भी जगह बनाने की गारंटी नहीं है, क्‍योंकि रोहित और कोहली की मौजूदगी में मैनेजमेंट को उसी तरह के प्‍लेयर को चुनने की जरूरत नहीं है. इसी वजह से गिल के चयन पर भी तलवार लटकी हुई है. रिंकू सिंह अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज हो सकते हैं. हालांकि टी20 में नंबर 5, 6 और 7 का स्‍पेशल रोल होता है, जहां फिनिशर्स पर जोर दिया जाता है. मैनेजमेंट का मानना है कि जो खिलाड़ी इस पोजीशन पर खेलते हैं, वे वर्ल्‍ड कप के लिए सबसे उपयुक्‍त होंगे. इसी वजह से जितेश और जुरेल के नाम की चर्चा होने लगी.  
 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: श्रेयस अय्यर 15 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को टीम मीटिंग में क्‍यों नहीं बुलाना चाहते? कोलकाता की जीत के बाद किया खुलासा, कहा- वो अभी भी...

T20 World Cup: इंग्लैंड टीम में आएगा भारत की नाक में दम करने वाला खिलाड़ी, 12 महीनों से बाहर चलने वाले दिग्गजों की होगी वापसी!

'चीयरलीडर्स सिर्फ छक्के लगने पर ही नाचें', KKR के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर यह क्या कह दिया!