टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की सात टीमें तय हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्कॉटलैंड को हराते ही इंग्लैंड ने भी ग्रुप स्टेज से आगे जगह बना ली. अब ग्रुप डी से केवल एक जगह खाली है जिसके लिए बांग्लादेश और नेदरलैंड्स दावेदार हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में चारों मैच जीतकर आगे गया तो इंग्लैंड दो मैच में जीत और बेहतर नेट रन रेट से सुपर-8 में दाखिल हुआ. अगर आप सुपर-8 का शेड्यूल देखकर सोच रहे हैं कि ग्रुप बी में टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 जबकि दो मैच जीतने वाला इंग्लैंड B1 क्यों है तो इस खबर में जानिए पूरी डिटेल.
आईसीसी ने 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा था. हरेक ग्रुप से सबसे ऊपर रहने वाली दो-दो टीमों को सुपर-8 में जगह मिली. सुपर-8 में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. इसके तहत ग्रुप ए से भारत, अमेरिका, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ग्रुप सी से अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश/नेदरलैंड्स सुपर-8 में होंगे. आईसीसी ने इस बार सुपर-8 में जाने वाली टीमों के लिए पहले से ही सीडिंग तय कर दी थी. ऐसे में हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सीड दे दी गई.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुपवाइज टीमों की सीडिंग
A1- भारत, A2- पाकिस्तान.
B1- इंग्लैंड, B2- ऑस्ट्रेलिया.
C1- न्यूजीलैंड, C2- वेस्ट इंडीज.
D1- साउथ अफ्रीका, D2- श्रीलंका.
ऐसे में टीमों के ग्रुप टॉप करने का फायदा नहीं हुआ क्योंकि उनकी सीडिंग पहले से तय थी तो सुपर-8 में जाने पर उनके मुकाबले भी तय थे. हालांकि टीमों को अपने-अपने ग्रुप में टॉप दो टीमों में रहना जरूरी था क्योंकि इससे ही उन्हें सुपर-8 में जगह मिलती.
आईसीसी ने पहले से क्यों दी सीडिंग
इस सीडिंग के जरिए आईसीसी को सुपर-8 का शेड्यूल बनाने में आसानी हुई. साथ ही फैंस को भी अपनी टीम के हिसाब से टिकट खरीदने को लेकर सहूलियत मिली. आईसीसी ने जो सीडिंग दी उससे सुपर-8 के ग्रुप का बंटवारा भी पहले से हो गया. इसके तहत ग्रुप एक में A1, B2, C1 और D2 सीड वाली टीमें रहीं तो ग्रुप दो में A2, B1, C2 और D1 में रहीं.
ये भी पढे़ं
T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका समेत इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्कर, जानें सुपर 8 का पूरा शेड्यूल
Fun-Out : MS Dhoni Funny statement उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, ताली बजाने नहीं रखा है...
IND W vs SA W: 33 साल की उम्र में डेब्यू कर भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंडिया कैप मिली तो आंखें भर आई, देखिए Video