आईपीएल के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों का पूरा फोकस टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है. करीब ढाई महीने बाद टीम के सभी खिलाड़ी एक नजर आए. प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी नजर आए, जो बाद में टीम से जुड़े.
दरअसल टीम दो बैच में भारत से रवाना हुई थी, मगर दोनों ही दोनों बैचों का हिस्सा नहीं थे. सैमसन निजी काम को पूरा करने के लिए देरी से रवाना हुए तो पंड्या लंदन में प्रैक्टिस कर रहे थे और वहीं से अमेरिका पहुंचे. अमेरिका पहुंचते ही यहां पहली बार हो वर्ल्ड कप पर पहला रिएक्शन दिया. साथ ही क्रिकेट के लिहाज से सबसे अहम मौसम को लेकर भी अपडेट दिया.
पंड्या टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा-
न्यूयॉर्क आकर काफी मजा आ रहा है. यहां का माहौल काफी सही है और धूप भी खिली हुई है.
वहीं जसप्रीत बुमराह अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा-
हम अभी यहां नहीं खेले. आज हम यहां टीम एक्टिविटी के लिए आए हैं. उम्मीद है अच्छा अनुभव रहेगा. मौसम काफी सही है, यहां खेलने के लिए काफी बेताब हूं.
वहीं पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा-
अमेरिका में क्रिकेट धीरे-धीरे फेमस हो रहा है तो उसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. पहला दिन शानदार रहा और आने वाले दिन भी काफी रोमांचक होने वाले हैं.
स्टार भारतीय ऑलराउंड रवींद्र जडेजा ने कहा-
हम यहां पहली बार क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, बहुत मजा आने वाला है.
बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर इससे पहले एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ टीम वार्मअप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: