टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शाकिब अल हसन की फॉर्म कुछ खास अच्छी नहीं हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल नहीं दिखा पा रहे. उन्होंने 2 मैचों में बल्ले से सिर्फ 11 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. शाकिब की खराब फॉर्म को देखकर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. सहवाग ने शाकिब के सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए उनसे संन्यास लेने की भी मांग कर दी है.
शाकिब को लेना चाहिए संन्यास
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का चयन उनके अनुभव के आधार पर हुआ है. लेकिन पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देने के साथ बैटिंग में सिर्फ 8 रन बनाए. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आए. इस मैच में एक ओवर की गेंदबाजी में शाकिब ने 6 रन दिए थे. शाकिब की फॉर्म को देखकर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीच में उनकी आलोचना करते हुए कहा,
'पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा उनका चयन नहीं होना चाहिए था. उन्हें काफी पहले ही संन्यास ले लेना चाहिए था. आप सीनियर खिलाड़ी हैं इस टीम के कप्तान भी रहे हैं, हाल के प्रदर्शन पर आपको शर्म आनी चाहिए. आपको आगे आकर ये कहना चाहिए कि अब मैं संन्यास ले रहा. आपको अनुभव के लिए वर्ल्ड कप टीम में चुना जाता है, तो ये साबित करें कि यह सही फैसला था. आप बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं अपनी ताकत के हिसाब से खेलें. आप एडम गिलक्रिस्ट या मैथ्यू हेडन नहीं हैं. हुक और पुल आपके लिए सही शॉट नहीं हैं.'
शाकिब अल हसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 124 मैचों के दौरान 2451 रन बनाने के साथ 146 विकेट चटकाए हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके खेल ने बांग्लादेशी फैंस को निराश किया है. पहले 2 मैचों में एक जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर हैं. यहां से वह अगने 2 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में भी अपनी जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant Funny Statement: 'भाई चाय- समोसा' लेकर इसको टक्कर मार दूं क्या? ऋषभ पंत के मजाकियां बयानों को सुन आप पेट पकड़ लेंगे
EXCLUSIVE: USA vs IND मैच से पहले अमेरिकी कप्तान ने अपने दोस्त जसप्रीत बुमराह को दी चेतावनी, कहा- भयंकर टक्कर होने वाली है जस्सी भाई, कॉन्फिडेंस तो...