Rishabh Pant Funny Statement: 'भाई चाय- समोसा' लेकर इसको टक्कर मार दूं क्या? ऋषभ पंत के मजाकियां बयानों को सुन आप पेट पकड़ लेंगे

Rishabh Pant Funny Statement: 'भाई चाय- समोसा' लेकर इसको टक्कर मार दूं क्या? ऋषभ पंत के मजाकियां बयानों को सुन आप पेट पकड़ लेंगे
ऋषभ पंत मैदान पर अक्‍सर मजाक करते रहते हैं

Highlights:

Rishabh Pant Funny Statement: ऋषभ पंत अक्सर अपने मजाकियां बयानों के लिए जाने जाते हैं

Rishabh Pant Funny Statement: जब मैच में खिलाड़ी सुस्त होते हैं तो पंत अपने बयानों से सभी को हंसाते हैं

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर वापसी कर चुके हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऋषभ पंत ने पिछला साल साल 2022 दिसंबर में हुए कार एक्सीडेंट के चलते मिस कर दिया था. ऐसे में 14 महीने बाद पंत की जैसे ही मैदान पर वापसी हुई फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे. पंत ने एक्सीडेंट के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी मिस किया था. लेकिन अब पंत पूरी तरह फिट हो चुके हैं और बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है. यानी की एक बार फिर विकेट के पीछे फैंस को वही पुराने पंत नजर आएंगे. ऋषभ पंत को फैंस इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि वो अक्सर विकेट के पीछे या फिर साथी खिलाड़ियों के साथ बीच मैच में मजाक करते  हैं. ऋषभ पंत के ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक बार फिर उन यादों को ताजा करने के लिए पंत के जरिए दिए गए कुछ मजाकियां बयान लेकर आए हैं.

 

मेरा नाम है वाशिंगटन


दरअसल चेन्नई में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला चल रहा था. इसी दौरान टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर अपना पहला डेब्यू मैच खेल रहे थे. ऐसे में जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे तब पीछे से ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सभी हंसने लगे. पंत ने पीछे से कहा कि मेरा नाम वाशिंगटन और मैं जाना चाहता हूं डीसी. बता दें कि डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया अमेरिका की कैपिटल है.

 

टेम्परेरी कप्तान


ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग के लिए जानी जाती है. लेकिन साल 2018-19 सीरीज में स्टीव स्मिथ पर सैंडपेपर को लेकर बैन लग गया था. ऐसे में टिम पेन को उस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था. पेन जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए. पंत ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि टेम्परेरी कप्तान.

 

ज्यादा सीरियस मत हो जाना


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को पंत सबसे ज्यादा स्लेज करते हैं. साल 2018-19 सीरीज में टिम पेन के अलावा पंत ने नाथन लायन को भी ट्रोल किया था. ऑफ स्पिनर जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तब पंत ने लायन से शतक लगाने के लिए कहा. पंत ने इसके बाद फिर कहा कि मेरी बात को ज्यादा सीरियस मत लेना.

 

स्पाइडरमैन- स्पाइडरमैन


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान पंत विकेट के पीछे से ही मशहूर गाना स्पाइडरमैन- स्पाइडरमैन गाने लगे. इस मैच में पंत ने 89 रन ठोक टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई थी.

 

अपने हिसाब से डालो


एक मैच के दौरान आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और पंत विकेट के पीछे थे. ऐसे में पंत बार बार अपने शब्दों से अश्विन को मोटिवेट कर रहे थे. इस दौरान पंत ने कहा कि ऐश भाई वहां मत डालो. ऐश भाई नीचे रखो अच्छा रहेगा. डरो मत ऊपर से खेलने दो. पंत ने अश्विन को खूब मोटिवेट किया लेकिन जब विकेट नहीं मिला तो पंत ने अंत में कहा कि ऐश भाई अपने हिसाब से डालो.

 

थोड़ा आगे मिलखा सिंह भागे


इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में पंत ने पीछे से कहा कि थोड़ा सा आगे, थोड़ा सा आगे, मिलखा सिंह भागे, प्यार अक्षर थोड़ा जागे. इसी मैच में उन्होंने ओली पोप को भी ट्रोल किया था और कहा था कि ओली पोप को लॉलीपोप दो. बॉल घूमेगा तो ये झूमेगा.

 

भाई चाय समोसा?


इंग्लैंड में टीम इंडिया खेल रही थी और चेतेश्वर पुजारा कीद जगह सूर्यकुमार यादव फील्डिंग कर रहे थे. सूर्य पहली बार व्हाइट्स में फील्डिंग कर रहे थे. मैच काफी टाइट था और पंत के ठीक सामने सूर्य थे. ऐसे में पंत घूमे और उन्होंने सीधे सूर्य से कहा कि भाई चाय- समोसा चाहिए क्या?

 

टक्कर मार दूं क्या?


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में पंत स्ट्राइक पर थे. तीसरी गेंद पर पंत ने ऑन साइड पर सिंगल लिया. लेकिन डेविड विली ने उनका रास्ता रोक दिया. पंत ने इसके बाद गुस्से में रोहित से कहा- ये सामने आ गया यार. इसके बाद बाद पंत ने रोहित से पूछा, इसको टक्कर मार दूं क्या? रोहित ने कहा मार दे.

 


ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस में पड़ी फूट? दिग्गज क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, कहा-हार्दिक पंड्या को नहीं मिल रहा टीम से सपोर्ट, रोहित शर्मा से...

BCCI का एक्शन, IPL मैच के दौरान कमेंटेटर्स- खिलाड़ियों को फोटो- वीडियो डालने पर रोक, इस टीम से टूटा नियम तो भरने पड़े 9 लाख रुपए
IPL 2024: कायरन पोलार्ड हो चुके हैं दुखी, हार्दिक पंड्या से जुड़ा है मामला, कहा- 6 हफ्तों के भीतर...