T20 WC 2024 NZ vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने 13 रन से बाजी मारी. वेस्ट इंडीज के लिए तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाए. कैरेबियाई टीम की इस जीत के बाद टीम इंडिया को भी फायदा हुआ है.
वेस्ट इंडीज की जीत से भारत को फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज की जीत से भारतीय टीम को भी फायदा हुआ है. अगर कीवी टीम सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना पाती है तो अफगानिस्तान के लिए सी1 टीम के तौर पर आगे जाने के आसार बन रहे हैं. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का नेट रनरेट भी 5.225 का है. सी1 टीम सुपर-8 में टीम इंडिया के पूल का हिस्सा होगी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के बजाय अफगानिस्तान का सामना करना आसान होगा. न्यूजीलैंड के लिए लगातार 2 हार के बाद सुपर-8 की राह लगभग नामुमकिन हो गई है.
न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के पहले सीजन से ही भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी की हैं. ब्लैककैप्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसे भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में आजतक नहीं हरा पाया है. इसलिए अगर वे इस साल क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो इससे भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. ग्रुप सी में वेस्ट इंडीज की टीम पहले 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर है. अफगानिस्तान ने भी अपने 2 मैचों में हार का मुंह नहीं देखा है. 4 अंकों के साथ वह भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. युगांडा 3 मैचों में 1 जीत के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड ने अभी जीत का खाता नहीं खोला है.
ये भी पढ़ें :-