टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के खात्मे के साथ ही दो साल बाद भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की 20 में से 12 टीमें तय हो गई. सुपर-8 में जाने वाली आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है. इसके तहत भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बना ली. इनके साथ ही श्रीलंका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का भी अगले टूर्नामेंट में खेलना तय हो गया. श्रीलंका सुपर-8 में नहीं गया था लेकिन वह सह मेजबान होने के नाते खेलेगा. उसके अलावा बाकी तीन टीमें भी सुपर-8 में नहीं गईं लेकिन इन्होंने रैंकिंग के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट कटा लिया.
T20 World Cup 2026 के लिए कौनसी टीमों ने किया क्वालिफाई
मेजबान- भारत-श्रीलंका.
सुपर-8 के जरिए- अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड.
आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग के जरिए- आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान.
20 में 12 टीमें तय होने के बाद बाकी के आठ पायदान क्वालिफायर्स से भरे जाएंगे. इसके लिए मुकाबले शुरू हो चुके हैं.
आयरलैंड ने कैसे किया क्वालिफाई और स्कॉटलैंड क्यों चूका
इन टीमों को देखने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ग्रुप स्टेज की पॉइंट्स टेबल से पता चलता है कि आयरलैंड जिसने इस बार एक भी मैच नहीं जीता वह अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुका है. लेकिन स्कॉटलैंड जिसने दो मैच जीते और जो सुपर-8 में जाने के करीब था उसे क्वालिफायर्स खेलकर टिकट कटाना होगा. लेकिन आयरलैंड को बेहतर टी20 रैंकिंग के चलते फायदा हुआ. वह रैंकिंग में 11वें नंबर पर है तो स्कॉटलैंड 12वें नंबर पर है. एक पायदान के चलते उसके हाथ से सीधी एंट्री छिन गई.
अमेरिका के सुपर-8 में जाने का नुकसान भी स्कॉटलैंड को हुआ. अगर ग्रुप ए से पाकिस्तान सुपर-8 में चला जाता तब स्कॉटिश टीम की लॉटरी लग जाती. लेकिन ये टीम नहीं जा सकी जिसकी वजह से पाकिस्तान को रैंकिंग के सहारे क्वालिफाई करना पड़ा.
T20 World Cup 2026 क्वालिफिकेशन के क्या हैं नियम
आईसीसी के अनुसार 2026 टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से 12 को सीधे एंट्री मिलेगी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जाने वाली टीमों ने सीधे अगले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. साथ ही टूर्नामेंट के मेजबान को भी सीधे एंट्री मिलती है. इससे भारत और श्रीलंका ने जगह बना ली. चूंकि भारत सुपर-8 में भी गया और वह मेजबान भी है तो एक जगह खाली हो गई. इस तरह कुल नौ टीमें तय हो गई. बाकी बचे तीन पायदान बेस्ट रैंकिंग के आधार पर भरे गए. न्यूजीलैंड छठे, पाकिस्तान सातवें और आयरलैंड 11वें स्थान पर हैं तो तीनों का खेलना तय हो गया.
ये भी पढ़ें
Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!
IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी कोलकाता नाइट राइ़डर्स फ्रेंचाइज! टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत
T20 World Cup: हारिस रऊफ फैन को मारने भागे, पत्नी के रोकने पर भी नहीं माने, खूब दी गालियां, देखिए Video