श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी. लेकिन आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर का केकेआर में बने रहना मुश्किल लग रहा है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसके लिए सभी टीमें नए सिरे से तैयार होंगी और फ्रेंचाइज को अधिकतम चार खिलाड़ी ही रिटेन करने का अधिकार मिल सकता है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ कि एक फ्रेंचाइज कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक पॉडकास्ट में फ्रेंचाइज के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की जानकारी दे दी और इनमें श्रेयस का नाम नहीं था.
शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में हर्षित ने बताया कि केकेआर के पास कई कमाल के खिलाड़ी हैं ऐसे में रिटेंशन काफी मुश्किल रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से तो क्या ही फर्क पड़ता है. लेकिन सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंक सिंह का रिटेन होना तय है. चौथे में मैं कंफ्यूज हूं कि किसको करेंगे. लेकिन इन तीन का मैं कह सकता हूं कि निश्चित रूप से रिटेन होंगे. वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस भैया, वेंकी भैया (वेंकटेश अय्यर) और राणा भैया (नीतीश राणा), मुझे नहीं पता कि इन चारों में से किसे करेंगे.'
श्रेयस का केकेआर के साथ कैसा रहा खेल
श्रेयस अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में लिया था. तब टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी थी. 2022 के सीजन में श्रेयस ने केकेआर के लिए 14 मैच में 30.85 की औसत और 134.56 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल 2023 के समय श्रेयस चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए. हालांकि 2024 में उनका बढ़िया कप्तानी करते हुए टीम को विजयी बनाया. हालांकि इसका काफी क्रेडिट मेंटॉर गौतम गंभीर को भी जाता है. श्रेयस ने आईपीएल 2024 में बैटिंग से अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 14 मैच में 39 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए.
ये भी पढ़ें