टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा के एक खिलाड़ी ने फिक्सिंग के लिए संपर्क करने की जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को दी. उसे केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर ने लालच देने की कोशिश की. लेकिन आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने फौरन कार्रवाई करते हुए बाकी टीमों के खिलाड़ियों को सतर्क किया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिक्सिंग का लालच देने की कोशिश गयाना में ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान हुई. केन्या के एक पूर्व तेज गेंदबाज अलग-अलग नंबर्स के जरिए युगांडा के एक खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की. इसको लेकर खिलाड़ी ने मौके पर मौजूद एसीयू अधिकारियों को जानकारी दी.
आईसीसी ने बाद में सभी एसोसिएट देशों को केन्या के पूर्व खिलाड़ी को लेकर सावधान किया. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘यह अचंभे की बात नहीं है कि इस शख्स ने युगांडा टीम के एक खिलाड़ी को निशाना बनाने की कोशिश की. बड़ी टीमों की तुलना में एसोसिएट देशों के खिलाड़ी आसान शिकार होते हैं लेकिन इस मामले में खिलाड़ी ने जरूरी कदम उठाया और फौरन आईसीसी को जानकारी दी. हर समय खिलाड़ियों से संपर्क की कोशिश की जाती है इनमें से ज्यादातर छोटी टीमों से होते हैं. टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट्स में ज्यादा सख्ती रहती है और अगर एसीयू के पास कोई जानकारी आती है तो प्रोटोकॉल के तहत काम किया जाता है और जांच की जाती है.’
युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला
आईसीसी एंटी करप्शन कोड के तहत अगर भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं देना भी एक अपराध है. बाकी अपराधों में मैच फिक्सिंग, खेल पर सट्टा लगाना, अंदरुनी जानकारी का गलत इस्तेमाल और जांच में सहयोग नहीं देना शामिल है. युगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. उसने एक जीत हासिल की जो पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली. हालांकि अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज से उसे हार झेलनी पड़ी. युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.
आईसीसी ने एक जून से एंटी करप्शन कोड में कुछ बदलाव किए हैं. अब उसे और उसके सदस्य बोर्ड्स को ज्यादा ताकत दी गई है. इसके तहत सभी तरह का क्रिकेट कवर किया गया है और खिलाड़ियों से लेकर कोच, सेलेक्टर, मैनेजर, टीम मालिक या अधिकारी, डॉक्टर, फिजियो, मैच रेफरी, पिच क्यूपेटर, प्लेयर एजेंट, अंपायर्स और आईसीसी अधिकारी तक आते हैं.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
WI vs AFG: अफगानिस्तान को कूटने के बाद निकोलस पूरन का दर्द आया सामने, मैच के बाद बताया किस बात का रह गया मलाल