भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. सभी की नजरें बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर होगी जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम पर मुहर लगाएंगे. अजीत अगरकर, जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद में एक मीटिंग में एक साथ होंगे जहां पर ये फैसला लिया जाएगा कि वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप की प्लेन में कौन खिलाड़ी बैठेगा और कौन नहीं. इस बीच हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
स्पोर्ट्स तक को ऑफिशियल तौर पर बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच उप कप्तानी को लेकर जंग है. वहीं अगरकर और सेलेक्शन कमिटी करेंट फॉर्म और हाल में किए गए प्रदर्शन को देखकर ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन करेगी. इसके अलावा टीम बैलेंस और फिटनेस पर भी सेलेक्शन कमिटी का पूरा फोकस है. इसके अलावा अमेरिका और वेस्टइंडीज के कंडीशन किन खिलाड़ियों के लिए बेहतर होंगे मीटिंग में इस बात पर भी बहस होनी तय है.
हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. ऑलराउंडर ने जब से चोट से वापसी की है तब से सेलेक्टर्स की नजर इस खिलाड़ी पर है और सब पंड्या के प्रदर्शन को मॉनिटर कर रहे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स आईपीएल में पंड्या का प्रदर्शन देखना चाहते थे जो अब तक बेहद खराब रहा है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ये खिलाड़ी पूरी तरह फेल रहा.
आईपीएल में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक पंड्या ने 9 मैचों में 24 की औसत के साथ सिर्फ 197 रन बनाए हैं. पंड्या का सर्वोच्च स्कोर 46 है. इसके अलावा पंड्या ने अब तक अर्धशतक नहीं ठोका है. वहीं आईपीएल 2024 में पंड्या ने सिर्फ 36 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्हें 4 विकेट मिले हैं. पंड्या ने 11 की ज्यादा से इकॉनमी से कुल 227 रन लुटाए हैं.
शुभमन गिल की बात करें तो सेलेक्टर्स का पूरा फोकस ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पर है. ऐसे में शुभमन गिल का भी प्लेइंग 11 में चुना जाना मुश्किल है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
विराट- रोहित का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया में ये दोनों खिलाड़ी ही सबसे ज्यादा सीनियर हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. विराट को लेकर पिछले कुछ महीने से कहा जा रहा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में मुश्किल है क्योंकि स्ट्राइक रेट को लेकर मामला फंस रहा था. लेकिन विराट ने आईपीएल में बल्ले से जवाब दिया और अब विराट आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं अपनी कप्तानी में टीम को वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन न बनाने वाले रोहित का भी ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. न तो रोहित और न ही विराट आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाए हैं. सेलेकेटर्स इसके बाद युवा खिलाड़ी और एक ऐसे कप्तान पर फोकस करेंगे जो आने वाले समय में टीम को चैंपियन बना सके.
ये भी पढ़ें
LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'