T20 World Champion Team India : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद इतिहास रच दिया. हालांकि टीम इंडिया जहां बारबाडोस में तिरंगा गाड़ने के बाद वहां पर फंस गई है. वहीं हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फ़ौरन रवाना हो गए थे. मगर जश्न मनाने और एक दिन रेस्ट करने के चक्कर में अब भारतीय टीम बारबाडोस में फंसी हुई है और उसका नया ट्रेवल प्लान सामने आया है.
टीम इंडिया के ट्रेवल प्लान पर आई अपडेट
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीकी टीम शनिवार को फाइनल मैच हारने के बाद रविवार को फ़ौरन अपने देश के लिए रवाना हो चुकी है. जबकि रोहित शर्मा की टीम इंडिया को रेस्ट करना भारी पड़ गया. बारबडोस में बेरिल हरिकेन ने दस्तक दी. जिसके चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो चुका है और कोई भी फ्लाइट वहां से अमेरिका के लिए न तो आ रही है और न ही जा रही है. जबकि टीम इंडिया अब मंगलवार यानि दो जुलाई को चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से सीधा दिल्ली के लिए उड़ान भर सकती है. लेकिन भारत का चार्टर विमान भी अमेरिका से आना है. ऐसे में अगर तूफ़ान दो जुलाई तक नहीं थमा तो भारत का चार्टर विमान भी नहीं आ सकेगा. इसलिए अभी माना जा रहा है कि अगर तूफ़ान मंगलवार तक कम होता है तो उस स्थिति में टीम इंडिया उड़ान भर सकती है.
रोहित शर्मा जैसा अब कोई नहीं
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने साल 2013 के बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को हासिल किया. जबकि भारत ने साल 2011 के बाद किसी वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया. भारत के लिए साल 2007 और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित शर्मा इकलौते भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जल्द ही जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेगी क्योंकि पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज छह जुलाई से होना है.
ये भी पढ़ें :-