अपना आखिरी T20 World Cup खेल रहा है न्‍यूजीलैंड का दिग्‍गज गेंदबाज, युगांडा के खिलाफ जीत के बाद किया ऐलान

अपना आखिरी T20 World Cup खेल रहा है न्‍यूजीलैंड का दिग्‍गज गेंदबाज, युगांडा के खिलाफ जीत के बाद किया ऐलान
युगांडा के खिलाफ ट्रेंट बोल्‍ट (बाएं से दूसरे) के रिव्‍यू लेने के बाद फैसले का इंतजार करते खिलाड़ी (PC: Getty)

Story Highlights:

ट्रेंट बोल्‍ट का ये आखिरी T20 World Cup है

युगांडा के खिलाफ जीत के बाद बोल्‍ट ने किया कंफर्म

न्‍यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है. अफगानिस्‍तान की पापुआ न्‍यू गिनी के खिलाफ जीत के साथ ही कीवी टीम का इस वर्ल्‍ड में आगे का सफर खत्‍म हो गया. हालांकि उसे अभी अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है, मगर इससे पहले न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट ने ऐलान कर दिया है कि ये टूर्नामेंट उनका आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप होगा. शनिवार को युगांडा पर जीत हासिल करने के बाद बोल्‍ट ने इसकी पुष्टि की. 

2011 में न्‍यूजीलैंड के लिए डेब्‍यू करने वाले बोल्‍ट ने तीनों फॉर्मेट में कई फाइनल खेले. 2014 से अभी तक वो न्‍यूजीलैंड के लिए चार टी20 वर्ल्‍ड कप खेल चुके हैं. युगांडा पर नौ विकेट से जीत के बाद बोल्‍ट ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप होगा. मुझे बस इतना ही कहना है.


34 साल के बोल्‍ट सुपर 8 की रेस से न्‍यूजीलैंड के बाहर होने से काफी निराश हैं. उन्‍होंने आगे कहा- 

क्‍वालिफाई ना करना दुर्भाग्‍य

 

बोल्‍ट का कहना है कि सुपर 8 के लिए क्‍वालिफाई ना कर पाना दुर्भाग्‍य की बात है, मगर ड्रेसिंग रूम में अभी भी काफी टैलेंट हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए ये एक प्राउड नेशन हैं और इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे. बोल्‍ट आखिरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप 17 जून को पापुआ न्‍यू गिनी के खिलाफ खेलेंगे. बोल्‍ट के अलावा टिम साउदी और केन विलियमसन का भी ये आखिरी इवेंट हो सकता है. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा को क्‍यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्‍प कहानी

'हमें इतना ही क्रिकेट आता था', पाकिस्‍तानी टीम के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद दिग्‍गज का बड़ा बयान

Euro Cup 2024: मेजबान जर्मनी का धमाकेदार आगाज, ओपनिंग मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेले स्‍कॉटलैंड को 5-1 से पीटा