Euro Cup 2024: मेजबान जर्मनी का धमाकेदार आगाज, ओपनिंग मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेले स्कॉटलैंड को 5-1 से पीटा
Advertisement
Advertisement
Euro 2024: जर्मनी ने ओपनिंग मैच में स्कॉटलैंड को हराया
Germany vs Scotland: जर्मनी ने 5-1 से जीता पहला मैच
मेजबान जर्मनी ने यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो 2024) में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया. जर्मनी ने एकतरफा अंदाज में स्कॉटलैंड पर शानदार जीत हासिल की. फ्लोरियन विर्ट्ज और जमाल मुसियाला जर्मनी की जीत के असली हीरो रहे. विर्ट्ज और मुसियाला ने पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से मेजबान जर्मनी ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे स्कॉटलैंड को 5-1 से हरा दिया.
विर्ट्ज ने दसवें मिनट में गोल दागकर जर्मनी का खाता खोला, जबकि मुसियाला ने 19वें मिनट में जर्मनी की बढ़त को डबल कर दिया. इन दो गोल से जर्मनी ने स्कॉटलैंड पर दबाव बना लिया. पहले हाफ के इंजरी टाइम में काई हैवर्ट ने पेनल्टी को गोल में बदलकर हाफ टाइम तक जर्मनी की 3-0 से आगे कर दिया था. पहले हाफ में स्कॉटलैंड की टीम जर्मनी के सामने कही नहीं टिक पाई. मुकाबले में पहले ही पिछड़ चुकी स्कॉटलैंड को इस पेनल्टी के अलावा दूसरे हाफ में और भी बड़ा झटका लगाया.
दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेला स्कॉटलैंड
दरससल जर्मनी को डिफेंडर रयान पोर्टियस की गलती के कारण ये पेनल्टी मिली थी, जिन्हें रेफरी ने लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया था और इसी वजह से स्कॉटलैंड को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. हाफ टाइम के बाद सब्सटीट्यूट निकोलस फुलक्रग ने 68वें मिनट और एमरे कैन ने इंजरी टाइम में गोल करके जर्मनी की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी. स्कॉटलैंड एंटोनियो रोडिगर के 87वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से खाता खोल पाया.
जर्मनी के कप्तान इल्के गुंडोगन ने बड़ी जीत हासिल करने के बाद कहा वो ऐसी ही जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करना चाहते थे. उन्होंने कहा-
हम वास्तव में इसी तरह की शुरुआत चाहते थे. मैच से पहले भी मुझे जीत को लेकर यकीन था. हमें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा था और हमने वैसा प्रदर्शन किया जैसा हम चाहते थे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा को क्यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी
Advertisement