रोहित शर्मा को क्यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी
Advertisement
Advertisement
Rohit Sharma Nicknames:रोहित शर्मा का निकनेम शाणा भी है
Rohit Sharma Nicknames: युवराज सिंह ने दिया रोहित को निकनेम
हिटमैन, शाणा... ये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निकनेम है. जब वो रनों की बारिश करते हैं तो उन्हें हिटमैन कहा जाने लगता है. वरना तो सब उन्हें शाणा ही कहते हैं. हिटमैन के रूप में रोहित फैंस के बीच फेमस हैं तो उनका शाणा नाम टीम इंडिया में काफी फेमस है. हिटमैन निकनेम तो उन्हें उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते मिला, मगर शाणा निकनेम उन्हें कैसे मिला, इसके पीछे एक बेहद दिलचस्पी कहानी है. रोहित को शाणा निकनेम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के चलते मिला था.
भारत के लिए साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित को लेकर युवराज सिंह का मानना था कि वो टीम के शाणे हैं और इसी वजह से उन्हें ये नाम भी मिल गया. रोहित ने 17 सालों में भारत के लिए 59 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 4137 रन है , जिसमें 12 शतक और 17 फिफ्टी है. वहीं 10709 वनडे है. रोहित ने वनडे में 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए.
151 टी20 मैचों में भारतीय कप्तान के नाम 5 सेंचुरी और 29 फिफ्टी समेत 3974 रन है. वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी ठोकने वाले रोहित ने काफी समय पहले अपने शाणे निकनेम के पीछे की कहानी बताई थी. रोहित ने कहना था-
उनका निकनेम शाणा है और ये नाम उन्हें युवराज सिंह ने दिया था, क्योंकि युवराज को लगता है कि वो टीम के शाणे हैं.
रोहित के निकनेम पर युवराज की सफाई
युवराज ने टीम में रोहित के शाणे निकनेम को काफी पॉपुलर कर दिया, जिस वजह से उनके जाने के बाद भी रोहित को दिया उनका नाम काफी फेमस हो गया. हालांकि 2020 में युवी ने खुलासा किया था कि रोहित को शाणा नाम उन्होंने नहीं, बल्कि जहीर खान ने दिया था. एक इंस्टाग्राम क्विज के दौरान युवराज ने कहा कि जहीर ने रोहित को शाणा बुलाना शुरू किया था.
रोहित की कायल दुनिया
रोहित मैदान पर कई बार अपने शाणे निकनेम को सही साबित भी कर चुके हैं. अपने कमाल की रणनीति और चालाकी से उन्होंने विरोधी टीम को चकमा दिया. उनकी रणनीति की तो दुनिया कायल है. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतक ठोकने वाले रोहित ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया का कई शानदार और यादगार जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम साल 2023 में घर में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता.
ये भी पढ़ें :-
'2 मिनट दो, सिर पर मत चढ़ो', बाबर आजम ने बीच सड़क खोया आपा, पाकिस्तान के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद कप्तान का वायरल Video
Advertisement