टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की स्क्वॉड का ऐलान हो गया. ब्रायन मसाबा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है. वह ग्रुप सी में वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान के साथ है. इस टीम का पहला मैच 3 जून को गयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिनके पास 10 से ऊपर का अनुभव है. स्क्वॉड में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ी- रौनक पटेल, दिनेश नाकरानी और अल्पेश रामजानी शामिल हैं. इनमें से दिनेश तो चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट के साथ सौराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं.
युगांडा अफ्रीका रीजन क्वालिफायर के जरिए टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाया. उसने अपने खेल से जिम्बाब्वे जैसी बड़ी टीम को हराकर धमाका कर दिया था. युगांडा में 43 साल के फ्रेंक न्सुबुगा सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं. उनका क्रिकेट करियर तीन दशक के आसपास का हो चुका है. 17 साल की उम्र में वे युगांडा की ओर से 1997 में आईसीसी ट्रॉफी में खेले थे. यह टूर्नामेंट 1999 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम था.
युगांडा के पास दो विकेट मशीन बॉलर
2023 पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर की रेस में शामिल रहे स्पिन ऑलराउंडर रामजानी से काफी उम्मीदें रहेंगी. उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में 30 मैच में 55 विकेट लिए थे. इनमें उनकी इकॉनमी 4.77 की तो विकेट लेने की औसत 8.98 की रही थी. उनके साथ बाएं हाथ के स्पिनर हेनरी सेनयोंडो भी रहेंगे जिन्होंने पिछले साल 49 विकेट चटकाए थे. वे सर्वाधिक विकेट वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे.
युगांडा टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड
ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उपकप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉस्मस क्येवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड एचेलम, केनेथ वैस्वा, अल्पेश रामजानी, फ्रेंक न्सुबुगा, हेनरी सेनयोंडो, बिलाल हसन, रॉबिनसन ओबुया, जुमा मियाजी, रौनक पटेल.
रिजर्व - इनोसेंट म्वेबजे, रॉनल्ड लुटाया.
ये भी पढ़ें
CSK-RCB के सितारे को IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो जताई खुशी, बॉलर्स के कत्लेआम पर कहा- विकेट का क्या मतलब जब...
कोहली को परेशान करने के लिए रिटायरमेंट से आने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज T20 World Cup से बाहर? स्पॉट फिक्सिंग के चलते बाबर आजम की बढ़ी टेंशन
अनूठी पिच वाला भारत का पहला स्टेडियम बना धर्मशाला, IPL चेयरमैन ने किया सिसग्रास हाइब्रिड पिच का अनावरण