पाकिस्तान की टीम गुरुवार को डलास में मेजबान अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. दोनों के बीच मुकाबलाा ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के हाथों टी20 सीरीज गंवाकर यहां आई है. ऐसे में टॉप प्लेयर्स पर हर किसी की नजरें होगी. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने कनाडा को हराकर अपने अभियान का आगाज किया था और उसकी कोशिश अपने विजयी सफर को बरकरार रखने की होगी. यहां जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेदर रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग की हर एक डिटेल
अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोनांक पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, एरॉन जोंस, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नीतीश कुमार, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, शैडली वान शल्कविक/नोस्टुश केंजीगे
USA vs PAK पिच रिपोर्ट
अमेरिका और कनाडा के बीच रात के खेले गए मुकाबले के दौरान पिच हाई स्कोरिंग वाली थी, लेकिन नेदरलैंड्स और नेपाल के बीच दिन में खेले गए मैच में बिल्कुल इसके उलट था. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दिन में खेला जाएगा. जिस वजह से बल्लेबाजों को एक- एक रन जोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
USA vs PAK वेदर रिपोर्ट
Weather.Com के अनुसार डलास का सुबह का मौसम ब्राइट रहेगा. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
USA vs PAK लाइव स्ट्रीमिंग
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगी और मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होगा.
ये भी पढ़ें-