भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिलीज करने का फैसला किया है. इस फैसले पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कनाडा के खिलाफ मैच के जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन्हें रिलीज करने का फैसला पहले ही ले लिया गया था. इसके तहत रिजर्व में रखे गए चार में से दो खिलाड़ियों को अमेरिका में मुकाबलों के बाद भारत भेजा जाना था जबकि बाकी दो को साथ रखना था. शुभमन और आवेश अमेरिका से मुंबई के लिए रवाना होंगे. ये दोनों भारत के ग्रुप स्टेज के मैचों तक के लिए ही साथ थे. वहीं रिंकू सिंह और खलील अहमद वेस्ट इंडीज जाएंगे.
भारत और कनाडा का ग्रुप ए का मुकाबला गीले मैदान के चलते रद्द हो गया. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच होना था लेकिन बारिश से गीला हुआ मैदान सुखाया नहीं जा सका. मैच के बाद राठौड़ ने पत्रकारों से बात की और रिजर्व खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग बताई. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा,
यह पहले से ही प्लान था. जब अमेरिका जाएंगे तो चार खिलाड़ी साथ में जाएंगे. इसके बाद दो को रिलीज कर दिया जाएगा और दो हमारे साथ वेस्ट इंडीज जाएंगे. इसलिए वह प्लान पहले से बना था. जबसे टीम बनी थी तबसे प्लान था. तो हम केवल उसकी पालना कर रहे हैं.
शुभमन के साथ नहीं है अनुशासन का मसला
इस बीच खबरें आई थीं कि शुभमन को अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते टीम इंडिया से अलग किया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इन्हें सिरे से खारिज किया. बताया गया कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से गलत हैं. यह फैसला टीम मैनेजमेंट का रहता है कि किसे रखना है और किसे रिलीज करना है.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए से सुपर-8 में जा चुकी है. उसने चार में से तीन मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहा. उसके साथ अमेरिका भी इस ग्रुप से आगे गया है.
ये भी पढ़ें
Team India Super-8 Schedule : कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होते ही टीम इंडिया के सुपर-8 मुकाबलों का शेड्यूल आया सामने, जानिए किससे और कब होगी टक्कर
पाकिस्तान के साथ T20 World Cup में धोखा! इन 4 खिलाड़ियों को जिस प्लान के लिए चुना उसका मौका ही नहीं मिला
IND vs CAN : भारत-कनाडा मैच रद्द होने से बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बयान सुन ICC को लग जाएगी मिर्ची