रोहित शर्मा-विराट कोहली ने पीएम नरेंद्र मोदी से कही अपने मन की बात, बोले-'हमेशा सपोर्ट करने लिए धन्यवाद'

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने पीएम नरेंद्र मोदी से कही अपने मन की बात, बोले-'हमेशा सपोर्ट करने लिए धन्यवाद'
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रिया कहा है

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया से फोन पर बात की थी. इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी थी. खिताब हासिल करने के बाद भारतीय टीम जश्न मना रही थी. इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूरी टीम को ड्रेसिंग रूम में लेकर गए जहां पर प्रधानमंत्री ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियो से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस खिताबी जीत की बधाई दी थी.

 

रोहित-कोहली ने जताया आभार

 

खिताबी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टैग कर उनके लिए खास मैसेज लिखा था. जिसपर अब दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें शुक्रिया कहा है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, 

 

डियर नरेंद्र मोदी सर, आपके दयालु शब्दों और हमेशा आपके सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारतीय टीम कप घर ले आई है. इस टीम का हिस्‍सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इससे पूरे देश को जो खुशी मिली है उससे हम बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं.

 

 

रोहित शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा,

 

 

सर, आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. टीम और मैं कप को घर लाने में सक्षम होने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और हम वास्तव में इस बात से अभिभूत हैं कि इसने सभी को घर वापस लाकर कितनी खुशी दी है.

 

बता दें कि फाइनल मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 34 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (76 रन), अक्षर पटेल (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा था. जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी.

 

ये भी पढ़ें :- 

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

T20 WC Final : हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद 26 रन के बिगड़े हालातों में हेनरिक क्लासेन को OUT करके कैसे जिताई ट्रॉफी, अब दिल का दर्द आया सामने

Team India: जय शाह का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस टूर्नामेंट में भी विराट- रोहित होंगे टीम के साथ