Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने बारबाडोस के मैदान में जीत के साथ तिरंगा लहरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. विराट कोहली ने फाइनल मैच में 76 रनों की पारी खेली और भारत ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाकर सात रन जीत हासिल कर डाली. इस तरह विराट कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जहां टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और फिर मैच को लेकर बड़ा खुलासा भी कर डाला.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका ने 177 रनों के चेज में धमाकेदार बैटिंग का नजारा पेश किया और एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारत ये मैच हार सकता है. लेकिन जैसे ही हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करने वाले हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 52 रन) का विकेट चटकाया. उसके बाद मैच भारत की तरफ मुड़ गया. भारत की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और विक्ट्री लैप भी लगाया. विराट कोहली ने ऐतिहासिक जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
ये भी पढ़ें :-