IND vs BAN: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उल्टा दौड़कर लिया रन, जानिए मैच में ये कब और कैसे हुआ

IND vs BAN: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उल्टा दौड़कर लिया रन, जानिए मैच में ये कब और कैसे हुआ
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए.

Story Highlights:

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बैटिंग की.

विराट कोहली ने बांग्लादेश के सामने सुपर-8 मैच में तीन छक्के उड़ाए.

IND vs BAN: विराट कोहली को सबसे फिट एथलीट्स में गिना जाता है. क्रिकेट के मैदान पर रन लेने और फील्डिंग के दौरान उनकी इस काबिलियत का नमूना दिखता भी है. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में विराट कोहली की गजब की फिटनेस का नजारा देखने को मिला. सुपर-8 के मुकाबले में उन्होंने एक रन तो पीछे की तरफ दौड़ते हुए ले लिया. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली. वे अच्छे रंग में दिखे रहे थे लेकिन आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए.

कोहली के उल्टे दौड़कर रन लेने की घटना भारतीय बैटिंग की पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर हुई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने पर बैटिंग के लिए आए ऋषभ पंत ने महेदी हसन की गेंद पर शॉट मारा था और दो रन जुटाए थे. आखिरी रन के दौरान कोहली उल्टे दौड़ते हुए रन पूरा करते दिखे. इसके जरिए उन्होंने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ का उदाहरण पेश किया. उन्होंने बताया कि दूसरे रन के लिए उनके पास कितना समय था.

 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN : रोहित शर्मा का विकेट लेते ही शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं

गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के असफल होने का बताया कारण, कहा - रोहित शर्मा के साथ वैसा ही करो जैसा…

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर नवजोद सिंह सिद्धू ने दिया करारा जवाब, कहा - एक खतरनाक इंसान अगर…