IND vs BAN: विराट कोहली को सबसे फिट एथलीट्स में गिना जाता है. क्रिकेट के मैदान पर रन लेने और फील्डिंग के दौरान उनकी इस काबिलियत का नमूना दिखता भी है. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में विराट कोहली की गजब की फिटनेस का नजारा देखने को मिला. सुपर-8 के मुकाबले में उन्होंने एक रन तो पीछे की तरफ दौड़ते हुए ले लिया. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली. वे अच्छे रंग में दिखे रहे थे लेकिन आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए.
कोहली के उल्टे दौड़कर रन लेने की घटना भारतीय बैटिंग की पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर हुई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने पर बैटिंग के लिए आए ऋषभ पंत ने महेदी हसन की गेंद पर शॉट मारा था और दो रन जुटाए थे. आखिरी रन के दौरान कोहली उल्टे दौड़ते हुए रन पूरा करते दिखे. इसके जरिए उन्होंने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ का उदाहरण पेश किया. उन्होंने बताया कि दूसरे रन के लिए उनके पास कितना समय था.
ये भी पढ़ें