भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुनौती दी गई. लेकिन उनके रन बनाना जरूरी है जिससे टीम को फायदा हो. कोहली इस एडिशन में चार मैचों में केवल 29 रन बना सके हैं. वे ओपनर की भूमिका में खेल रहे हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने साथ ही कहा कि कोहली के रन नहीं आने से बाकी खिलाड़ियों को रन बनाने पड़ रहे हैं और वे टीम के लिए योगदान दे रहे हैं जो कि अच्छी बात है. कोहली ने ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मैच में पिच पर रुकने की कोशिश की थी लेकिन वे 24 गेंद में 24 रन तक ही जा सके.
राठौड़ से बिना कोहली के रनों के टीम इंडिया के लगातार मैच जीतने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
मैं खुश नहीं हूं. मुझे अच्छा लगेगा अगर उनके रन बनते हैं. लेकिन हां यह अच्छा है कि आपको चुनौती दी जा रही है. जिन लोगों को भारत में कभीकभार ज्यादा बैटिंग नहीं मिलती है वे रन बना रहे हैं और हमारा मिडिल ऑर्डर भूमिका निभा रहा है. इसलिए यह देखना अच्छा है.
राठौड़ बोले- कैरेबियाई देशों के हालात टीम इंडिया के लिए मददगार
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत ने आतिशी बैटिंग की थी. बाद में सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी लगाकर भारत का पलड़ा भारी कर दिया था. भारत का अगला मुकाबला एंटीगा में 22 जून को बांग्लादेश के साथ है. राठौड़ ने कहा कि कैरेबियाई देशों के हालात उनकी टीम के लिए मददगार है. उन्होंने कहा,
एक टीम के तौर पर हमारे पास हमेशा से गहराई थी. लेकिन यहां के हालात हमें ज्यादा मदद कर सकते हैं क्योंकि हम एक समय पर दो या तीन स्पिनर खिला सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारी सबसे अच्छी टीम हो सकती है. यह हमारी ताकत है. अक्षर (पटेल) आठवें नंबर पर खेलता है जिससे काफी भरोसा मिलता है क्योंकि वह बैटिंग कर सकता है और इस समय वह बढ़िया बॉलिंग कर रहा है. इसलिए इससे आपको काफी विकल्प मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: गौतम गंभीर क्या टीम इंडिया के मुख्य कोच नहीं बनेंगे? बोले- अभी जवाब दे पाना...
T20 World Cup: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जडेजा जैसे आउट ऑफ फॉर्म सितारों ने बांग्लादेश मैच से पहले की प्रैक्टिस, बाकियों को आराम, दुबे की होगी छुट्टी!
टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर को बड़ा मलाल, धोनी को लेकर कहा - मैं फिनिश करना चाहता था और किसी को...