आज 12 जून है. यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका के मैच का दिन. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया की नजर न्यूयॉर्क में मेजबान के खिलाफ जीत हासिल कर सुपर 8 में एंट्री करने पर है. वहीं विराट कोहली भी अपने सबसे खास दिन का जश्न बड़ी पारी खेलकर करना चाहेंगे. कोहली पिछले दो मैच में आयरलैंड के खिलाफ एक रन और पाकिस्तान के खिलाफ महज चार रन ही बना पाए थे, मगर अमेरिका के खिलाफ जब 12 जून को वो मैदान पर उतरेंगे तो उनकी कोशिश चौके छक्कों की बारिश कर इस तारीख को और यादगार बनाने की होगी.
14 साल पहले कोहली ने 12 जून के ही दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. अब साल 2024 में इसी तारीख को भारत टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका का सामना करने के लिए तैयार हैं. 14 साल बाद पहली बार कोहली 12 जून यानी अपनी टी20 डेब्यू एनिवर्सिरी वाले दिन इंटरनेशनल टी20 मैच खेलेंगे.
कोहली का टी20 में प्रदर्शन
पिछले दो मैचों में कोहली का बल्ला नहीं चला. जबकि आईपीएल 2024 में वो ऑरेंज कैप होल्डर थे. आईपीएल में उनका बल्ला आग उगल रहा था, मगर अमेरिका पहुंचते ही उनके बल्ले को जंग को लग गई. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने डेब्यू एनिवर्सिरी का जश्न वो किसी अंदाज में मनाते हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर! बारिश ने छीना आखिरी मौका, नेपाल के खिलाफ धुला मैच