Virat Kohli से क्यों T20 World Cup में छीनी गई नंबर 3 की पॉजीशन, बैटिंग कोच ने बता दी पूरी कहानी

Virat Kohli से क्यों T20 World Cup में छीनी गई नंबर 3 की पॉजीशन, बैटिंग कोच ने बता दी पूरी कहानी
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में नाकाम रहे हैं.

Story Highlights:

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मैच में पांच रन बना सके हैं.विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका में खेल रहे हैं.

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनर की भूमिका में खेल रहे हैं. लेकिन अभी तक जो तीन मैच उन्होंने खेले हैं उनमें उनका बल्ला खामोश रहा है. विराट कोहली आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ केवल पांच ही रन बना सके. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें नंबर 3 से हटाकर ओपनर के तौर पर क्यों खिलाया जा रहा है. इस बार में भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने जवाब दिया है. उन्होंने कोहली को ओपनर के तौर पर खिलाने के पीछे की सोच बताई. साथ ही बताया कि क्यों ऋषभ पंत नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं.

भारत और कनाडा का मैच रद्द होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए राठौड़ ने कहा,

एक ग्रुप के रूप में हमने सोचा कि विराट कोहली पारी का आगाज करने के लिए सबसे सही रहेंगे. वह आईपीएल में रन बना रहे थे. वहां वह ओपनर के तौर पर ही खेल रहे थे. वह तेज गेंदबाजों को शानदार तरीके से खेलते हैं. साथ ही हम चाहते थे कि तीसरे नंबर पर किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखा जाए. ऐसे में हमने कोहली को ओपनिंग और पंत को नंबर 3 पर खिलाने का फैसला किया.

 

 

मैं जब भी आता हूं तो कोहली को लेकर बात होती है. भले ही रन बनाए या नहीं बनाए. किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. कोई चिंता नहीं है. वह जिस टूर्नामेंट से आए हैं उसमें कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. दो बार आउट होने से कुछ नहीं बदलता. वह अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वह रन बनाने पर ध्यान लगाए हुए हैं और अच्छे स्पेस में है. ऐसे में उनकी बड़ी पारी का इंतजार है.
 

 

ये भी पढ़ें

Team India Super-8 Schedule : कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होते ही टीम इंडिया के सुपर-8 मुकाबलों का शेड्यूल आया सामने, जानिए किससे और कब होगी टक्कर
पाकिस्तान के साथ T20 World Cup में धोखा! इन 4 खिलाड़ियों को जिस प्लान के लिए चुना उसका मौका ही नहीं मिला
IND vs CAN : भारत-कनाडा मैच रद्द होने से बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बयान सुन ICC को लग जाएगी मिर्ची