जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4.17 की हैरतअंगेज इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए और भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सबसे बड़े चेहरों में से एक रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में जब भी भारतीय टीम को विकेट की दरकार थी तब कामयाबी दिलाई और मुश्किल से निकाला. मुंबई में वानखेडे स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान विराट कोहली ने बुमराह के योगदान को सराहा. उन्होंने साथ ही इस बात का समर्थन किया कि इस गेंदबाज को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए.
कार्यक्रम के दौरान प्रजेंटर गौरव कपूर ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की याचिका पर साइन करने का सोच रहा हूं. क्या आप करेंगे?' कोहली ने फौरन जवाब दिया,
मैं फौरन साइन करूंगा.
मैं चाहता हूं सभी लोग उस शख्स के लिए ताली बजाएं जो हमें इस टूर्नामेंट में बार-बार-बार खेल में वापस लेकर आया. और आखिरी पांच ओवर्स में जो उसने किया, पांच में से दो ओवर फेंके, यह जबरदस्त काम था. जसप्रीत बुमराह के लिए जमकर तालियां बजाई जाएं.
बुमराह ने फाइनल में दो विकेट लिए थे. उन्होंने सबसे पहले रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया था. इसके बाद आखिरी ओवर्स में मार्को यानसन का विकेट लिया. उन्होंने केवल 17 रन अपने चार ओवर में खर्च किए थे. इससे भारतीय टीम ने गजब की वापसी खी थी और 30 गेंद में 30 रन की पॉजीशन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. इस खेल की याद दिलाते हुए कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें जेनरेशनल बॉलर कहा. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,
जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज है. हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलता है.
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव की कैच का नया वीडियो सामने आने से खलबली, अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने टीम इंडिया के भारत पहुंचने से ठीक पहले ये वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी
Video: टीम इंडिया के विक्ट्री जुलूस में फैन ने जान जोखिम में डाली, पेड़ पर चढ़कर खिलाड़ियों के पास पहुंचा फिर किया यह काम