टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में बाउंड्री के पास अविश्वसनीय कैच लपका था. डेविड मिलर के हवाई शॉट को उन्होंने बाउंड्री लाइन से कुछ सेंटीमीटर पहले पकड़ा और इससे भारत की जीत तय हो गई. आखिर में टीम इंडिया ने सात रन से खिताबी मुकाबला जीता और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सूर्या के कैच पर सवाल उठाए थे. दावे किए गए कि उनका जूता बाउंड्री रॉप्स को छू रहा था. कुछ ने कहा कि बाउंड्री रॉप्स को पीछे खिसका दिया गया था. अब सूर्या के फाइनल ओवर के कैच का एक नया एंगल सामने आया है जिससे पूरी कहानी साफ हो जाती है.
साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी. हार्दिक पंड्या यह ओवर फेंकने के लिए आए. पहली गेंद लो फुल टॉस रही और मिलर ने इस पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया. यह काफी ऊंची गई और एक नज़र में लगा कि छह रन हो जाएंगे. लेकिन लॉन्ग ऑफ पर तैनात सूर्या ने काफी आराम से इसे बाउंड्री रॉप्स से कुछ इंच पहले लपका. जब लगा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने इसे हवा में उछाल दिया. फिर वापस आकर सफाई से गेंद को लपक लिया. इस दौरान लॉन्ग ऑन पर कप्तान रोहित शर्मा तैनात रहते हैं.
सूर्या ने अपने कैच पर क्या कहा था
सूर्या के कैच के नए वीडियो में साफ दिखता है कि भारतीय फील्डर के पैर किसी भी समय पर बाउंड्री रॉप्स के संपर्क में नहीं आते हैं और न ही रॉप्स को किसी ने हिलाया. यह कैच पूरी सावधानी और सफाई से लिया गया था. सूर्या ने बाद में इस कैच को लेकर कहा था कि यह भगवान की योजना थी. सूर्या ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया था,
रोहित भाई आमतौर पर लॉन्ग ऑन पर खड़े नहीं होते लेकिन उस समय वह वहां थे. इसलिए जब गेंद आ रही थी तो एक सैकेंड के लिए मैंने उनकी तरफ देखा और उन्होंने मेरी ओर देखा. मैं दौड़ा और मेरा लक्ष्य था कि गेंद को कैच करूं. अगर वह (रोहित) पास में होते तो मैं गेंद उनकी तरफ उछाल देता. लेकिन वह पास नहीं थे. उन चार-पांच सैकेंड में जो कुछ हुआ उसे बयां नहीं कर सकता. जब मैंने गेंद को मैदान की तरफ फेंका और पकड़ा तो मुझे पता था कि मैंने रॉप को नहीं छुआ है. मुझे पता था कि यह सही कैच है.
ये भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन को पहनाया मेडल, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पहले इमोशनल हो गए थे वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video
टीम इंडिया का शानदार स्वागत देख विराट कोहली भी हैरान, बस के अंदर से दिया ऐसा रिएक्शन कि वायरल हो गई वीडियो