IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के जीत का कारवां अब अमेरिका से बढ़कर वेस्टइंडीज पहुंच चुका है. जहां पर सुपर-आठ स्टेज में अब भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस में जमकर तैयारी कर रहे हैं. जिससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दे डाली. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी फ्लेमिंग का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के लिए कड़ा कदम उठाना ही होगा.
विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्म अहि ओपनिंग करने उतरे हैं. लेकिन पिछले तीन मैचों में विराट कोही ओपनिंग में कुछ ख़ास नहीं कर सके और तीन मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. जिसके बाद ओपनिंग जोड़ी को बदलने और कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लाने की चर्चा जारी है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?
यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का इंतजार
22 साल के यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और अभी तक 17 मैचों में 502 रन बना चुके हैं. जबकि आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 435 रन बनाए थे. लेकिन अभी तक यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू नहीं कर सके हैं.
ये भी पढ़ें :-