BCCI के इस दिग्गज ने बता दिया फाइनल का विजेता, कहा- क्रिकेटिंग वर्ल्ड में इसी टीम का है राज

BCCI के इस दिग्गज ने बता दिया फाइनल का विजेता, कहा- क्रिकेटिंग वर्ल्ड में इसी टीम का है राज

नई दिल्ली। आज शाम 7:30 बजे से दुबई के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ऐसे में जो टीम इस खिताब पर कब्जा करेगी वो पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने न्यूजीलैंड का सपोर्ट किया है. कीवी टीम ने अपने सफर की शुरुआत हार से की थी जहां उसे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से 5 विकेट से हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने ऐसा कमबैक किया कि सीधे 5 मैच जीतते हुए आज टीम फाइनल में खड़ी है.


इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 24 गेंदों में 57 रनों की जरूरत थी लेकिन डैरेल मिचेल के 47 गेंदों में 72 रनों की पारी और जेम्स नीशम के 11 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम ने 6 गेंद रहते ही 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. गांगुली ने अपने बयान में कहा है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद ये टीम अब पीछे मुड़कर नहीं देख रही है. 


केन एंड कंपनी की तारीफ
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने केन विलियमसन एंड कंपनी की तारीफ करते हुए कहा कि, इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि वर्ल्ड स्पोर्ट में ये न्यूजीलैंड का समय है. ऑस्ट्रेलिया एक महान देश के साथ एक बेहतरीन क्रिकेटिंग नेशन है, लेकिन उनके लिए ये मुश्किल होने वाला है. टीवी पर देखने से ज्यादा असलियत में न्यूजीलैंड टीम में हिम्मत और एक अलग चरित्र दिखता है.


न्यूजीलैंड के पास फौलाद है
गांगुली ने कहा कि, उन्होंने कुछ महीने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी. यह एक छोटा देश है लेकिन इसमें बहुत सारा फौलाद है. मुझे लगता है कि यह वास्तव में न्यूजीलैंड का समय है. गांगुली का यह भी विचार था कि एक-दो खराब मैच भारत को कल्पना के किसी भी हिस्से से खराब नहीं बनाते हैं. बता दें कि, सुपर 12 से आगे जाने में नाकाम रहने के बाद भारत विश्व कप से बाहर हो गया था, जहां वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गए थे. गांगुली ने मजबूत वापसी करने और अधिक ऊंचाईयां हासिल करने के लिए मेन इन ब्लू का समर्थन किया.


टीम इंडिया का किया सपोर्ट
गांगुली ने टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए कहा कि, उम्मीदें निस्संदेह बहुत अधिक थीं, लेकिन मुझे यह देखकर खुशी हुई कि अधिकांश लोगों में परिणाम को स्वीकार करने का दिल था. वे परेशान थे, लेकिन उन्होंने ओवर रिएक्ट नहीं किया. दिन के अंत में, बुमराह, शमी, रोहित और कोहली सभी इंसान हैं. यह सिर्फ दो खराब खेलों की बात थी. वे वापसी करेंगे, और एक या एक साल के भीतर, हम इन्हीं लड़कों को ट्रॉफियां उठाते हुए देखेंगे.