वर्ल्ड कप 2023 के अभियान का आगाज टीम इंडिया को इंग्लैंड (India vs England World Cup 2023 Warm up Match) के खिलाफ वार्मअप मैच से करना था. लेकिन गुवाहाटी में मैच से पहले तेज बारिश के चलते दोपहर के दो बजे से शुरू होने वाले मैच का टॉस तो हो गया था लेकिन एक भी गेंद अभी तक नहीं फेंकी जा सकी. जिसके बाद अब बड़ी अपडेट सामने आई है कि अगर गुवाहाटी के मैदान में शाम को साढ़े सात बजे तक खेलने के हालात नहीं बने तो फिर मैच को रद्द किया जा सकता है. जबकि ग्राउंड स्टाफ को बारिश रुकने के बाद मैदान तैयार करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया है. हालांकि अभी तक इसके आगे कोई अपडेट नहीं आई है. जिससे माना जा रहा है कि बारिश के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच मैच रद्द भी हो सकता है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिससे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग का इंतजार जारी है.
होटल लौटे दोनों टीम के खिलाड़ी
वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बात करें तो स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीम के खिलाड़ी अब मैदान से होटल लौट चुके हैं. जिससे अगर मैच शाम को साढ़े सात बजे तक नहीं शुरू हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा. गुवाहाटी के मैदान में बारिश की बात करें तो पहले काफी तेज बारिश हुई और उसके बाद अब ये हल्की-हल्की बारिश में कन्वर्ट हो गई है. जिससे मैच होने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी बारिश
मैच में इससे पहले बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जबकि इसके बाद तेज बारिश आने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है. जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच वार्मअप मुकाबला अब धुलता नजर आ रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच तिरुवनंतपुरम में होने वाले अन्य वार्मअप मुकाबले में भी काफी तेज बारिश आ रखी है. जिसके चलते दूसरा वार्मअप मुकाबला भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें :-
Asian games: रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने रचा इतिहास, भारत को टेनिस में दिलाया गोल्ड
Asian Games: भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, एशियन गेम्स में दूसरी बार स्क्वॉश में जीता गोल्ड मेडल