वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका का वॉर्म अप मैच में मात दी तो इंग्लैंड ने बांग्लादेश को धोया. दोनों मैच बारिश के चलते बाधित रहे. तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम के आधार पर साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया. उसने पहले खेलते हुए डेवॉन कॉनवे के अर्धशतक के बूते छह विकेट पर 321 रन बनाए. इसके जवाब में प्रोटीयाज टीम ने बारिश से मैच रोके जाने तक चार विकेट पर 211 रन बना लिए थे. इसमें क्विंटन डिकॉक ने 84 तो रसी वान डर डसन ने 51 रन बनाए. मगर टीम लक्ष्य से दूर रह गई. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों वॉर्म अप मैच जीते. उसने पहले पाकिस्तान को पीटा था. साउथ अफ्रीका का पहला वॉर्म अप बारिश ने धो दिया था.
इस मुकाबले में बार-बार बारिश ने खलल डाला. लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने बढ़िया अभ्यास किया. कॉनवे ने ओपनिंग में शानदार पारी खेली तो कप्तान केन विलियमसन ने लगातार दूसरा वॉर्म अप खेला और 37 रन बनाए. टॉम लैथम ने 52, ग्लेन फिलिप्स ने 43 रन बनाए. साउथ कोरिया की ओर से लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन ने तीन-तीन शिकार किए. साउथ अफ्रीका ने भी बैटिंग में बढ़िया से जवाब दिया. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन डिकॉक और डसन ने मिलकर 72 रन जोड़े. डसन ने 56 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए. हेनरिक क्लासेन ने 39 और डेविड मिलर ने नाबाद 18 रन बनाए. फिर बारिश ने मैच रोक दिया. कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए.
इंग्लैंड ने बॉलिंग में अपने सभी विकल्पों को आजमाया तो बैटिंग में भी सभी को मौका दिया. इस तरह उसने वर्ल्ड कप से पहले अच्छे से तैयारी की. उसका पहला वॉर्म अप भारत के साथ था लेकिन उसे बारिश ने धो दिया था. मगर गुवाहाटी में खेले गए दूसरे वॉर्म अप की हाईलाइट इंग्लैंड के लिए मोईन अली रहे. उन्होंने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 39 गेंद में दो चौकों और छह छक्कों से 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान बटलर ने 15 गेंद में पांच चौके व एक छक्का लगाया. जो रूट ने पारंपरिक पारी खेली और 40 गेंद में एक चौके से 26 रन बनाए.
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में मिराज ही लोहा ले सके. उन्होंने 89 गेंद खेली और 10 चौके लगाए. मगर बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बांग्लादेश को परेशान करेगा. उसने पहले वॉर्म अप में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी थी.
ये भी पढ़ें
केकेआर के लिए खेले क्रिकेटर की पत्नी का एशियन गेम्स में कमाल, डॉक्टरी करते हुए भारत को दिलाया मेडल
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले खास तैयारी, जानिए क्यों राहुल ने टायर रखकर किया कीपिंग का अभ्यास
Asian games: दौड़ते-दौड़ते श्रीलंका ने 'पटरी' बदली तो ब्रॉन्ज से सिल्वर में बदल गया भारत का मेडल