Naman Tiwari U19 Cricket World Cup 2024: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम लगातार पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रही है. टीम 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. उसके पास छठी बार खिताब जीतने का मौका रहेगा. उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक कमाल का खेल दिखाया है. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने एकजुट होकर विरोधी टीमों को नेस्तनाबूद किया. तेज गेंदबाजी में नमन तिवारी ने कमाल का खेल दिखाया है. यह बाएं हाथ का पेसर टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज है. उन्होंने पांच मैच में 10 विकेट लिए हैं. वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर आते हैं. भारतीयों में उनसे आगे बाएं हाथ के स्पिनर सॉमी पांडे हैं जिन्होंने 17 विकेट लिए हैं.
नमन तिवारी ने अपनी बॉलिंग के लिए जसप्रीत बुमराह से मिले टिप्स को क्रेडिट दिया है. उनका कहना है कि बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वे भारतीय स्टार पेसर से मिले थे. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, बुमराह तो हमारे लिएप्रेरणास्रोत हैं. उनकी गेंदबाजी के वीडियो मैं बहुत देखता हूं. एनसीए में मुझे कई बार मिले हैं और उनसे गेंदबाज की मानसिकता और कौशल के बारे में काफी बात की है. उन्होंने बहुत कुछ समझाया है जो काम आ रहा है. उन्होंने बताया कि सटीक यॉर्कर कैसे फेंक सकते हैं जिस पर मैंने काफी काम किया. इसमें और आक्रामकता लाने के लिए मेहनत करनी है. मैं हर गेंदबाज से कुछ न कुछ सीखता हूं. जिसका जो अच्छा लगता है, उसके वीडियो देखकर समझने और सीखने की कोशिश करता हूं. शोएब अख्तर की रफ्तार, डेल स्टेन की स्विंग और मिचेल स्टार्क की आक्रामकता बहुत अच्छी लगती है.’
नमन बनना चाहते थे बल्लेबाज
नमन ने वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने तब चार विकेट लिए थे. लेकिन वह जब छोटे थे तब बल्लेबाज बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘बतौर बल्लेबाज ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन मुझे बल्लेबाजी मिलती ही नहीं थी. इसलिए मैने लखनऊ में एकेडमी में गेंदबाजी शुरू की और बाएं हाथ से काम करता हूं तो बाएंहाथ का ही तेज गेंदबाज बना.’
नमन ने क्रिकेट के लिए पिता से मांगे 3 साल
नमन के पिता एलआईसी एजेंट है. उनके पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई में दिल लगाए लेकिन नमन का मन क्रिकेट में रमता था. उन्होंने कहा, ‘पापा हमेशा पढ़ने के लियेए कहते रहते थे. मैं सातवीं में था और मेरा मन क्रिकेट में लगता था. दो जगह फोकस नहीं कर पाता था तो मैंने पापा से तीन साल का समय मांगा ताकि अच्छा क्रिकेटर बनकर दिखा सकूं. आज मेरी सफलता से मेरा परिवार बहुत खुश है. शाम होते ही पापा का फोन आता है और बहुत खुश होते हैं. उनको खुश देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मैंने उन्हें निराश नहीं किया.’
नमन का सपना है कि वह भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलें. इसके अलावा वह क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने की तमन्ना भी रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक दिन दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकना चाहता हूं. इरादे तो सीनियर टीम के साथ विश्व कप खेलने के भी हैं लेकिन फिलहाल प्रदर्शन पर फोकस करना है. मैं अपने खेल में लगातार निखार लाना चाहता हूं क्योंकि आगे चुनौतियां और भी बड़ी आएंगी और उनका सामना करने के लिए अपना बेस तैयार करना होगा.’
ये भी पढे़ं
रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...
Prithvi Shaw ने चोट से उबरते ही लूटी महफिल, चौके-छक्कों की बौछार से एक सेशन में उड़ा दिया शतक, 58 साल का सूखा खत्म
IND vs ENG: भारतीय टीम के सेलेक्शन में क्यों हो रही देरी? इन खिलाड़ियों की वजह से अटक रहा मामला