14 की उम्र में 556 रन की पारी, 17 की उम्र में 70 साल पुराना कमाल, जानें कौन हैं U19 World Cup में जगह बनाने वाले प्रियांशु मोलिया

14  की उम्र में 556 रन की पारी, 17 की उम्र में 70 साल पुराना कमाल, जानें कौन हैं U19 World Cup में जगह बनाने वाले प्रियांशु मोलिया
प्रियांशु मोलिया की अंडर 19 वर्ल्‍ड कप टीम में एंट्री

Highlights:

प्रियांशु मोलिया की अंडर 19 वर्ल्‍ड कप टीम में एंट्री

एशिया कप में बिजी हैं मोलिया

14 की उम्र में मचाया था धमाल

बीसीसीआई (BCCI) ने अगले महीने होने वाले अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम  का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. इस टीम में उस खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है, जिसे वंडरकिड भी कहा जाता है. प्रियांशु मोलिया (Priyanshu Moliya) ने ये नाम 14 की उम्र में नॉटआउट 556 रन की  पारी खेलकर हासिल किया था. उनका कमाल आगे भी जारी रहा और 17 की उम्र में उन्‍होंने वो कर दिखाया, जो 70 साल पहले गुजरात के नारी कॉन्‍ट्रेक्‍टर ने किया था.

 

17 जून 2005  में राजकोट में जन्‍में प्रियांशु ने 14 की उम्र में पृथ्‍वी शॉ की 546 रन की उस पारी को पीछे छोड़ दिया था, जो उन्‍हें स्‍कूल लेवल पर खेली थी और जिसके बाद वो छा गए थे. प्रियांशु ने साल 2018 में डीके गायकवाड़ अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 556 रनों की पारी खेली थी. इसके कुछ साल बाद  वो रणजी डेब्‍यू सीजन में लगातार दो शतक जड़ने वाले 70 सालों में गुजरात के दूसरे क्रिकेटर बने थे. 

 

70 साल पुराना कमाल

70 साल पहले नारी कॉन्ट्रैक्टर ने अपने रणजी डेब्‍यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे. जबकि प्रियांशु ने दो अलग मैचों की लगातार दो पारियों में ऐसा किया. पिछले साल उन्‍होंने वडोदरा के लिए हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए पहले पारी में 218 बॉल पर 144 रन बनाए थे. इस शतक से ठीक एक सप्‍ताह पहले उन्‍होंने ओडिशा के खिलाफ 108 रन बनाए थे.  प्रियांशु इस वक्‍त अंडर 19 एशिया कप में बिजी हैं. उन्‍होंने नेपाल के खिलाफ प्‍लेइंग  इलेवन में मौका मिला था. प्रियांशु के नाम सात फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक सहित 479 रन है. 

 

ये भी पढ़ें

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड के दिग्गज को नहीं मिली जगह तो कर दी फैसले की तारीफ, कहा- मेरा रिकॉर्ड वहां...

पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली
सहवाग के बेटे का कमाल तो द्रविड़ के बेटे ने अपनी टीम को मुश्किल में डाला, 32 गेंदों में बनाए महज 11 रन