सहवाग के बेटे का कमाल तो द्रविड़ के बेटे ने अपनी टीम को मुश्किल में डाला, 32 गेंदों में बनाए महज 11 रन

सहवाग के बेटे का कमाल तो द्रविड़ के बेटे ने अपनी टीम को मुश्किल में डाला, 32 गेंदों में बनाए महज  11 रन
दिल्‍ली के खिलाफ फ्लॉप रहे अन्‍वय

Story Highlights:

वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बल्‍ले से मचाया कोहराम

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्‍वय रहे फ्लॉप

आमने- सामने हैं दोनों दिग्‍गजों के बेटे

टीम इंडिया के मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अन्‍वय द्रविड़ और पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंन्‍द्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग आमने- सामने हैं. अन्‍वय विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं. वहीं आर्यवीर दिल्‍ली की तरफ से खेल रहे हैं. इस मुकाबले में जहां सहवाग के बेटे ने पहली पारी में कमाल कर दिया तो दूसरी तरफ द्रविड़ के बेटे ने अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया. सलामी बल्‍लेबाज आर्यवीर ने संभलकर बल्‍लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि अन्‍वय अपनी दूसरी में भी नहीं चल पाए और 32 गेंदों पर महज 11 रन ही बना पाए. 

दूसरी पारी में फ्लॉप

कर्नाटक की शुरुआत दूसरी पारी में भी काफी खराब हुई और कर्नाटक ने तल्हा, शिव, अनिकेत और कप्‍तान अन्‍वय के रूप में 47 रन पर चार विकेट गंवा दिए. लड़खड़ाती पारी को अन्‍वय संभाल नहीं पाए और उन्‍होंने अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया. जिस वक्‍त उनकी टीम को सबसे ज्‍यादा अपने कप्‍तान की जरूरत थी, उस वक्‍त अन्‍वय 11 रन पर बनाकर पवेलियन लौट गए.  हालांकि सलामी बल्‍लेबाज अमोघ शेट्टी ने आर्य के साथ मिलकर संघर्ष किया और कर्नाटक की दूसरी पारी को 100 रन के पार पहुंचा दिया. 

 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली

U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर
IPL नीलामी से पहले अश्विन का मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- एक बार जो खिलाड़ी पसंद आया उसे...इस टीम पर रखते हैं पैनी नजर