Under-19 World Cup, India vs Ireland : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड (India vs Ireland) को भी 201 रनों से धो डाला. टीम इंडिया के लिए पहले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे भारत ने आयरलैंड को 302 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके बाद अंडर-19 टीम इंडिया के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेते हुए आयरलैंड की टीम को 100 रनों पर समेटकर टीम इंडिया को 201 रनों की विशाल जीत दिला डाली. इस जीत के साथ भारत के दो मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और उसने अगले सुपर सिक्स राउंड के लिए भी अपना स्थान पक्का कर डाला.
80 रन तक भारत के गिरे दो विकेट
साउथ अफ्रीका के ब्लोएमफ़ोंटिन मैदान पर आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अंडर-19 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 32 रनों की ही साझेदारी हो सकी. आदर्श 33 गेंदों में दो चौके से 17 जबकि उनके जोड़ीदार अर्शिन 55 गेंदों में तीन चौके से सिर्फ 32 रन ही बना सके. जिससे इंडिया टीम के एक समय 80 रन पर दो विकेट गिर गए थे.
मुशीर खान ने ठोका शतक
80 पर दो विकेट खोने वाले टीम इंडिया की पारी को मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन ने संभाला. इन दोनों ने विकेट बचाते हुए आयरलैंड के गेंदबाजों खदेड़ डाला और तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. तभी कप्तान उदय 84 गेंदों में 5 चौके से 75 रन बनाकर चलते बने. जबकि मुशीर ने 106 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 118 रनों की बेमिसाल शतकीय पारी खेल डाली. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 301 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
ऑस्ट्रेलिया का भी जीत से धमाका
वहीं अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे के सामने पहले खेलते हुए 296 रन बनाने के बाद उसे 71 रनों पर ही समेट दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 225 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. अब ऑस्ट्रेलिया भी अपने ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर सुपर सिक्स स्टेज में जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :-