Women T20 World Cup पर स्पॉट फिक्सिंग का साया, बांग्लादेशी खिलाड़ी को साथी ने दिया लालच!

Women T20 World Cup पर स्पॉट फिक्सिंग का साया, बांग्लादेशी खिलाड़ी को साथी ने दिया लालच!

साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 पर मैच फिक्सिंग के आरोपों का साया मंडराया है. बांग्लादेश महिला टीम की एक खिलाड़ी को साथी खिलाड़ी की ओर से स्पॉट फिक्सिंग का लालच देने का आरोप सामने आया है. बांग्लादेशी मीडिया ने यह खबर दी है. जमुना टीवी ने दोनों खिलाड़ियों के बीच की कथित बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों क्रिकेटर्स में से एक बांग्लादेशी टीम के साथ साउथ अफ्रीका में ही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी का कहना है कि जो खिलाड़ी सवालों के घेरे में है उसे आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को मामले के बारे में बताना चाहिए.

14 फरवरी को जमुना टीवी ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर रिपोर्ट दी थी. इसमें कथित तौर पर दो महिला क्रिकेटर्स बात करती सुनाई देती हैं. इनमें से एक खिलाड़ी बांग्लादेश में है तो दूसरी टीम के साथ साउथ अफ्रीका में. आरोप है कि बांग्लादेश में मौजूद खिलाड़ी बिचौलिए की भूमिका निभा रही थी. वह टी20 टीम में शामिल क्रिकेटर और एक दूसरे शख्स की बीच की कड़ी जोड़ रही थी.

फिक्सिंग के आरोप वाली रिकॉर्डिंग में क्या बातचीत है

 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका में मौजूद खिलाड़ी कथित तौर पर कहती हैं, 'नहीं मेरी दोस्त, मैं इन सब बातों में शामिल नहीं हूं. कृपया ऐसी बातें मत कहो. मैं कभी ऐसा नहीं कर पाऊंगी. मैं तुमसे निवेदन करती हूं कि मुझसे इस तरह की बातें मत किया करो.'

 

बांग्लादेश बोर्ड ने क्या बोला


चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'इस तरह के मामलों को आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट देखती है. हमारे खिलाड़ियों को पता है कि क्या करना है और क्या नहीं. यदि किसी ने उन्हें लालच दिया है तो उन्हें पता है कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को जानकारी देनी है. यह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की जांच का मामला नहीं है. हम एक न्यूज रिपोर्ट पर न तो रिएक्शन दे सकते हैं और न ही कुछ कह सकते हैं. यह काफी संवेदनशील मसला है. इस मामले में अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.' 

 

बांग्लादेश महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में हैं. यहां उसने श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया से दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार झेलनी पड़ी है. अब 17 फरवरी को उसका केप टाउन में न्यूजीलैंड से मुकाबला है.

 

ये भी पढ़ें

महिला टी20 वर्ल्ड कप: 8 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए सिर्फ 27 रन, कीवी टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, 65 रन से जीता साउथ अफ्रीका

Women T20 World Cup 2023: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते ही इंग्लिश खिलाड़ी ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को पीटा

Women T20 World Cup: इस भारतीय ने क्रिकेट छोड़ने की कर ली थी तैयारी, अब पाकिस्तान को रौंदकर बन गईं हीरो