AUSW vs SAW: फाइनल में मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाली बनीं पहली क्रिकेटर

 AUSW vs SAW: फाइनल में मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाली बनीं पहली क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने नया इतिहास बना दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उतरते ही मेग लैनिंग पहली ऐसी क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने 100 टी20 में टीम की कमान संभाली है. भारत की हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की शेरलेट एडवर्ड्स ने 96 और 93 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी की है.

 

पुरुषों में एरोन फिंच सबसे आगे


पुरुष क्रिकेट में एरोन फिंच सबसे आगे हैं. फिंच ने साल 2014 से लेकर 2022 तक 76 टी20 में टीम की कप्तानी की है. लैनिंग ने साल 2014 में टीम की कमान संभाली थी जब जॉडी फील्ड्स ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके बाद से लेकर अब तक इस क्रिकेटर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लैनिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टॉप लेवल पर पहुंची.

 

टीम को लैनिंग ने पहुंचाया है सबसे आगे


लैनिंग ने बल्ले से भी कमाल किया है. वो महिला टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लैनिंग ने कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम को फाइनल में पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में टॉप पर थी. उसे अपने चारों मैचों में जीत मिल थी.

 

लैनिंग की टीम को सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ थोड़ी मुश्किल जरूर हुई थी. इस मैच में डार्सी ब्राउन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. मेगा इवेंट का पहले 5 मैचों में लैनिंग ने 69.60 की औसत से कुल 139 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 115.83 का रहा है. जबकि उनका सर्वोच्च स्करो 49 का है. लैनिंग के नाम वनडे क्रिकेट में 4602 रन हैं और टेस्ट क्रिकेट में 345 रन हैं.

 

लैनिंग के रिकॉर्ड

 

अपने इंटरनेशनल करियर में लैनिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े. शतक जड़ने वाली सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अलावा. उनके नाम सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड है. 15 वनडे शतक के साथ लैनिंग के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का भी रिकॉर्ड है.  न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लैनिंग ने 6 शतक लगाए हैं जो खुद में एक रिकॉर्ड है.  टी20 क्रिकेट में वो पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा पार किया. इस फॉर्मेट में उनके नाम लगातार 61 टी20 पारी में एक भी डक का रिकॉर्ड नहीं है.  एक कप्तान के तौर पर टी20 में लैनिंग के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में लैनिंग ने 133 रन की पारी खेली थी. 

 

ये भी पढ़ें:

लगातार 30 दिन तक रोते रहे थे इशांत शर्मा, कमरे में पहुंचे थे धोनी- धवन, बल्लेबाज ने तकरीबन खत्म कर दिया था ODI करियर

PSL 2023: शोएब मलिक-तबरेज़ शम्सी ने उड़ाए मोहम्मद रिजवान की टीम के होश, 60 रन में गिरे 10 विकेट, कराची से हारा मुल्तान