अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने पांच करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. भारत ने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया और पहली ही बार में खिताब जीत लिया. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 68 रन के मामूली से स्कोर पर समेट दिया था. भारत ने महिला क्रिकेट में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.
खिताब जीताने के बाद जय शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी और इनामी रकम का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट ऊपर की तरफ जा रहा है और वर्ल्ड कप जीत ने महिला क्रिकेट के रुतबे को कई गुना बढ़ाया है. मुझे पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामी रकम के तौर पर पांच करोड़ रुपये का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. निश्चित रूप से यह नए रास्ते खोलने वाला साल है.'
इससे पहले शाह ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'भारतीय अंडर 19 टीम को अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई. यह एक जबरदस्त उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटर्स ने देश को गौरवान्वित किया है. नौजवान खिलाड़ी बड़े मौके को देखकर बिखरे नहीं जो उनके मजबूत चरित्र और मिजाज को दिखाता है.'