अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया पर धनवर्षा, जय शाह ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया पर धनवर्षा, जय शाह ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने पांच करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. भारत ने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया और पहली ही बार में खिताब जीत लिया. शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 68 रन के मामूली से स्कोर पर समेट दिया था. भारत ने महिला क्रिकेट में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.

 

खिताब जीताने के बाद जय शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी और इनामी रकम का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट ऊपर की तरफ जा रहा है और वर्ल्ड कप जीत ने महिला क्रिकेट के रुतबे को कई गुना बढ़ाया है. मुझे पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामी रकम के तौर पर पांच करोड़ रुपये का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. निश्चित रूप से यह नए रास्ते खोलने वाला साल है.'

 

 

अहमदाबाद आने का दिया न्योता

बीसीसीआई सेक्रेटरी ने वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में आने का न्योता दिया है. उन्होंने लिखा, 'मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजेता टीम को 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में तीसरे टी20 में हमारे साथ आने का न्योता देता हूं. इस जोरदार उपलब्धि का जश्न बनता है.' अभी यह तय नहीं है कि शेफाली और ऋचा घोष अहमदाबाद आ पाएंगी या नहीं क्योंकि ये दोनों 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड की भारतीय टीम का हिस्सा हैं. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में ही हो रहा है. ऐसे में इन दोनों का भारत आकर वापस साउथ अफ्रीका जाना थोड़ा थका देने वाला काम हो सकता है.


इससे पहले शाह ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'भारतीय अंडर 19 टीम को अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई. यह एक जबरदस्त उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटर्स ने देश को गौरवान्वित किया है. नौजवान खिलाड़ी बड़े मौके को देखकर बिखरे नहीं जो उनके मजबूत चरित्र और मिजाज को दिखाता है.'