यूएई के अबू धाबी में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले ही दिन वनुआतु टीम ने जिम्बाब्वे को हराकर धमाका कर दिया. उसने छह विकेट से यह जीत दर्ज की. तीन लाख लोगों के आसपास आबादी वाला यह देश पहली बार वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रहा है. उसने अबूधाबी में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को 61 रन के स्कोर पर समेटा और इसके बाद चार विकेट खोकर जीत दर्ज की. वनुआतु दक्षिणी प्रशांत महासागर का एक छोटा सा देश है जो ऑस्ट्रेलिया के आसपास मौजूद है. उसकी टीम पहली बार ईस्ट-एशिया पैसेफिक रीजन से बाहर खेल रही और बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोक रही है. आईसीसी रैंकिंग में वनुआतु टीम 30वें पायदान पर है जबकि जिम्बाब्वे की टीम 12वें पर नंबर पर मौजूद है.
वनुआतु की तरफ से उसकी स्पिन बॉलर्स ने कमाल का खेल दिखाया और कुल सात विकेट लिए जिससे जिम्बाब्वे की बैटिंग ढह गई. इसके तहत नसिमना नवैका ने 13 रन देकर चार तो वेनेसा वीरा ने 14 रन देकर तीन शिकार किए. जिम्बाब्वे की ओर से केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. ओपनर शार्न मायर्स ने सर्वाधिक 16 रन बनाए. चार बल्लेबाजों के खाते नहीं खुले. इसके जवाब में वनुआतु की तरफ से नवैका ने बैटिंग में भी कमाल किया और 21 रन की पारी खेली. उनके अलावा वेलेंटा लांगियातु ने 13 और अल्विना कार्लोट ने 10 रन बनाए. टीम ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
चंदे से खरीदीं टीम के लिए किट
इस टूर्नामेंट में आने से पहले तक वनुआतु टीम के पास अपनी किट भी नहीं थी. वे उधार या डोनेशन में मिलने वाली किट लेकर खेलने वाली थी. लेकिन ऑपरेशंस मैनेजर जमाल वीरा और मार्केटिंग मैनेजर हर्मॉइन वीरा ने चंदा जुटाने का बीड़ा उठाया. इसके तहत कुल 6317 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपयों में लगभग पांच लाख रुपये जुटाए. इनके जरिए टूर्नामेंट के लिए नई किट खरीदी गईं. पिछले कुछ महीनों में वनुआतु ने जबरदस्त खेल दिखाया है. उसने अपने से मजबूत मानी जाने वाली टीमों को हराया है. इसमें सितंबर में 11वीं रैंक वाली पापुआ न्यू गिनी की टीम भी शामिल है.
ये भी पढे़ं
युवराज सिंह ने IPL 2024 में धूम मचा रहे अपने चेले का नाम टीम इंडिया से काटा, बोले- वह T20 World Cup के लिए तैयार नहीं
T20 World Cup 2024: युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया खुशी का पल, IND vs PAK मैच पर भी कही बड़ी बात